November 24, 2024
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
  • 3:04 pm रायपुर दक्षिण में फिर खिला कमल, 46 हजार से भी अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली ऐतिहासिक विजय
  • 2:18 pm झारखंड, कर्नाटका में इंडिया गठबंधन की जीत पर बधाई, वायनाड में प्रियंका गांधी ने इतिहास रचा

रायपुर : आज दिनांक 31.05.2019 को रक्षित केंद्र परेड ग्राउंड में उप—पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर  आरिफ हुसैन शेख महोदय द्वारा परेड की सलामी ली गई । सलामी के पश्चात् लगभग 200 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के परेड निरीक्षण एवं परेड मार्च कराया गया परेड मार्च मे सम्मिलित सही वर्दी धारण किए हुए कर्मचारियों को प्रोत्साहन एवं उत्साह वर्धन हेतु उचित ईनाम एवं गलत/आधी वर्दी धारण किए कर्मचारियों को दण्ड़ दिया गया । इसके अतिरिक्त लगभग 50 वाहनों का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया इस दौरान वाहनो का सही ढंग से रख रखाव रखने वाले ईनाम एवं रख रखाव सही नही रखने वाले चालको को दण्ड दिया गया । इसके अतिरिक्त समीक्षा क्रम की कार्यवाही किया गया जिसमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अनुशासन मे रहने,जनता के साथ उचित व्यवहार करने,जनता से जुड़ कर कार्य करने एवं सतर्क ड्यूटी करने की हिदायत दी गई । तत्—पश्चात् रक्षित केंद्र मे खराब ​ड्यूटी करने,कर्तव्य मे लापरवाही करने वाले कर्मचारियो को ओ.आर.पेशी लेकर उनका निराकरण किया गया । परेड मे अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था पंकज चंद्रा, अति. पुलिस अधीक्षक  अमृता शोरी, नगर पुलिस अधीक्षक भा.पु.से. रजत बंसल,उप—पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा, सतीष ठाकुर, बी.डी.नंद, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी, कृष्ण कुमार पटेल, देवचरण पटेल,  शौकत अली,रक्षित निरीक्षक,थाना प्रभारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT