अवैध कब्जों से मुक्त करवाने लगभग 250 से अधिक ठेलों, गुमटियों को हटाने सहित अवैध अतिक्रमणों पर कार्यवाही की
HNS24 NEWS December 8, 2023 0 COMMENTSरायपुर – आज लगातार चैथे दिन रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सघन अभियान चलाकर रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के विभिन्न मार्गो में अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही की गयी है। नगर पालिक निगम के नगर निवेश विभाग मुख्यालय उड़न दस्ता एवं विभिन्न जोन की नगर निवेश विभाग की टीमों ने यातायात पुलिस, पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में जोन 2 के स्टेषन मार्ग फाफाडीह , मेकाहारा चैक, देवेन्द्र नगर, केके रोड मौदहापारा, डेंटल कालेज के सामने मेडिकल काम्पलेक्स के पास अभियान चलाकर 90 से अधिक अवैध ठेले, खोमचे, सडक से हटाये गये। वहीं 80 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया। 10 अवैध ठेलो की जप्ती की गई। जोन 4 के क्षेत्र में मोतीबाग , सालेम स्कूल के पास , डीके हास्पिटल के पास मालवीय रोड सिटी कोतवाली, पुराना बस स्टैण्ड मल्टीलेवल पार्किंग, सिविल लाईन कटोरा तालाब, सीएसईबी चैक बूढापारा, नूरानी चैक से एक्सपे्रस वे, पंजा चैक के पास,कालीबाडी चैक में अभियान चलाकर लगभग 70 से अधिक अतिक्रमणों, 60 से अधिक ठेले खोमचो को हटाया गया। लगभग 50 ठेलो की सड़क पर से कब्जा हटाने जप्ती की गई। शासकीय नजूल भूमि पर बिना अनुमति लगभग 450 वर्गफीट क्षेत्र में निर्मित दुकानों को हटाकर शासकीय नजूल भूमि को कब्जामुक्त करवाने कार्यवाही अभियान पूर्वक की गई। जोन 6 के क्षेत्र में संतोषीनगर से बोरियाखुर्द मुख्य मार्ग रिंग रोड नंबर 1 में बकरा मार्केट के आस पास सिद्धार्थ चैक टिकरापारा से संतोषीनगर मुख्य मार्ग, संतोषी नगर से तरूण बाजार मुख्य मार्ग, सिद्धार्थ चैक से पचपेडी नाका मुख्य मार्ग तक अभियान पूर्वक मुख्य मार्गो को कब्जो से मुक्त करवाने लगभग 50 से अधिक अवैध ठेले खोमचे हटाये गये। लगभग 80 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया। लगभग 20 अवैध ठेले सड़क मार्गो से जप्त किये गये। जोन 10 क्षेत्र में आईवीवाय होटल के पास पचपेडी नाका, लालपुर ओव्हर ब्रिज के नीचे, कौषल्या विहार गेट के सामने, जोन कार्यालय से केनाल लिंकिंग रोड लालपुर ओव्हर ब्रिज के नीचे अभियान चलाकर लगभग 60 से अधिक ठेलो खोमचो को हटाया गया। सडक मार्गो से लगभग 50 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया एवं इस दौरान मुख्य मार्गो में लगभग 30 ठेलो को कब्जा हटाने जप्त करने की कार्यवाही की गई। निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता एवं सभी 10 जोनों के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा दुकानदारों को अपनी निर्धारित सीमा में सामान रखकर व्यवसाय करने की समझाईश दी गयी एवं सड़क पर कब्जा जमाकर अपनी दुकानों का सामान रखकर व्यवसाय करने एवं सड़क पर इससे यातायात जाम होने पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ ठेला गुमटी हटाने, सड़क पर रखे सामानों की जप्ती करने की कार्यवाही सड़कों को कब्जों से मुक्त करवाने किये जाने लगातार अभियान चलाने की चेतावनी दी गयी है ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल