रायगढ़ में में 31वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान का आयोजन स्वामी आत्मानंद नटवर स्कूल मे संपन्न
HNS24 NEWS December 6, 2023 0 COMMENTSरायगढ़ : आज 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नटवर स्कूल में संपन्न हुआ जिसमे रायगढ़ जिले के लगभग 101 ग्रुप सम्मिलित हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ माता शारदा के पूजन पश्चात बाखला सर जिला शिक्षा अधिकारी एन के चौधरी डी एम सी सर एवम आलोक स्वर्णकार सहायक परियोजना अधिकारी के स्वागत से शुरू हुआ तत्पश्चात उतबोधन में स्वर्णकार सर ने बच्चो को प्रोजेक्ट कैसे बनाए पर फोकस किए फिर डीएमसी चौधरी सर ने बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए अच्छा प्रोजेक्ट के संबंध में संछिप्त में जानकारी दिए।फिर नटवर स्कूल के प्राचार्य मैडम ने बच्चो को प्रोत्साहित किया तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी बी बाखला सर ने पहले तो जिला भर से आए छोटे छोटे बच्चो को खूब धन्यवाद दिए और बताए की अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम सबको कड़ी मेहनत करनी होती है जिले से चयनित होने की शुभकामनाए भी दिए।तत्पश्चात श्री कमलेश पटेल जिला समन्वयक रायगढ़ जो मंच संचालन कर रहे थे के द्वारा निर्णायक मंडल के सदस्यों को ब्रीफ करके बच्चो के प्रोजेक्ट को मूल्यांकित करने हेतु निवेदन किया गया।रायगढ़ के सभी विकासखंड से कुल 101ग्रुप सम्मिलित हुए जिसमे 61वरिष्ठ ग्रुप और 40कनिष्ठ ग्रुप।
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में 10से 14वर्ष के विद्यार्थी और 14से17वर्ष के विद्यार्थी 2 सदस्य के ग्रुप में प्रयोजना को 1माह के मेहनत से शोध कार्य करके बनाते है इस वर्ष का कथानक स्वास्थ और पोषण के संबंध में अपने परितंत्र को समझना था।
जिले से तीन वरिष्ठ समूह का चयन हुआ जिसमे ऋतु डनसेना समूह, आत्मानंद स्कूल कोतरा कमलजीत कौर समूह रेगलपाली स्कूल तथा संदीप भट्ट समूह जो गेरवानी स्कूल से है।
इसी प्रकार कनिष्ठ समूह से मिडिल स्कूल के नियति गुप्ता समूह स्कूल भाठनपाली तथा तनिषा साहू स्कूल चोटीगुड़ा। इन सभी का चयन राज्य स्तरीय राष्ट्रिय बाल विज्ञान कांग्रेस रायपुर हेतु हुआ।
सभी चयनित विद्यार्थियों को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय डीएमसी सर और स्वर्णकार सर ने बहुत बहुत बधाई प्रेषित की।और चयनित विद्यालय के संस्था प्रमुखों ने भी अपने अपने विद्यार्थियों को बधाई दी।निर्णायक मंडल ने अश्वनी पटेल सहा प्रधा, टेकराम प्रधान सर ईश्वर साहू सर तथा व्याख्याता अर्चना तिवारी अनुपमा तिवारी रेखा चौधरी तेजेश्वरी कश्यप मति ज्योति पटेल बी एल गुप्ता सुरेन्द्र पटेल आर पी कतले सर और बीर सिंह सभी ने अपनी विशेष योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के अंत में जिला समन्वयक कमलेश पटेल जो कार्यक्रम के मंच संचालक भी रहे इन्होंने सभी बच्चो और उनके मार्गदर्शक शिक्षको को धन्यवाद प्रेषित कर सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवम राज्य में अच्छा प्रदर्शन की शुभकामनाए दी तथा समापन की घोषणा भी लिए।।।