थाना उरला क्षेत्रंतर्गत राजेन्द्र नगर रोड पास कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी को पकड़ा गया रंगेहाथ
HNS24 NEWS October 20, 2023 0 COMMENTSरायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों तथा इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर तस्दीक किया जाकर इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाने के साथ ही पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 19.10.2023 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना उरला क्षेत्रांतर्गत राजेन्द्र नगर रोड पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है तथा आने जाने वाले लोगों को आतंकित कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी उरला को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को कट्टा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना उरला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रूपेश कुमार यादव निवासी उरला रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा रूपेश कुमार यादव की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा तथा जिन्दा कारतूस रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी रूपेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 01 नग कट्टा एवं 05 नग जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 417/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
आरोपी द्वारा कट्टा एवं जिन्दा कारतूस को छपरा बिहार से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – रूपेश कुमार यादव पिता सतेंदर राय उम्र 23 साल निवासी ग्राम खोरीपारा थाना दरखा जिला छपरा बिहार हाल त्रिमुर्ति चौक ठाकुर का मकान थाना उरला जिला रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक बृजेश कुशवाहा थाना प्रभारी उरला, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्र.आर .संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, आर. विकास क्षत्री, अविनाश देवांगन, रवि तिवारी, राहुल शर्मा तथा थाना खमतराई से प्र.आर. पवनेश दीक्षित की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल