November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीन विधानसभा के संकल्प शिविर पर हुए रवाना,

  • *सूची जारी होने की दी जानकारी,*
  • कल से नवरात्र की शुरुआत हो रही है,
  • और कल ही कांग्रेस की पहली सूची आएगी,
  • *राजनांदगांव में मजबूत प्रत्याशी उतारने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा,*
  • पार्टी अपनी रणनीति का खुलासा करती है जब लिस्ट जारी होती है,
  • लिस्ट जारी होगी तो पता चलेगा रमन सिंह के सामने कौन होगा,
  • पहले फेस की सूची जारी होगी
  • *अमित शाह के राजनांदगांव दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा,*
  • पिछली बार योगी आदित्यनाथ आए थे
  • अब अमित शाह आएंगे की नही ये अभी कहा नही जा सकता है,
  • भाजपा तो लड़ नही रही है,
  • लड़ रहे हैं तो रमन सिंह और उनकी टीम,
  • टिकट वितरण में रमन सिंह की ही चल रही,
  • और जनता उनको जान चुकी है,
  • *सांसद रविशंकर प्रसाद ने अजीत जोगी और मुख्यमंत्री की तुलना की,*
  • *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसा तंज*
  • रविशंकर प्रसाद वकील है, वो तर्क वितर्क करते रहते है,
  • जिस जोगी के भरोसे भाजपा 3 बार सत्ता में आई,
  • उससे हम तुलना नही कर सकते,
  • जोगी को जैसे ही बाहर किए कांग्रेस सत्ता में आई
  • *प्रदेश में झीरम को लेकर फिर सियासत,*
  • *सीएम भूपेश बघेल ने दिया बयान,*
  • यह कोर्ट क्यों जाते हैं रोकते क्यों हैं,
  • हम जांच करना चाहते हैं वह जांच क्यों नहीं कर रहे है,
  • गणपति और रमन्ना का नाम FIR में दर्ज है,
  • उसे एनआईए ने हटाया कैसे, उससे पूछताछ क्यों नहीं की,
  • भाजपा से पूछता हूं क्या उन्होंने सरेंडर किया,
  • उनके परिवार वालों को केंद्र सरकार ने क्या लाभ दिया है,
  • दिया भी है की नहीं यह बताएं,
  • भाजपा की नक्सलियों के साथ साठगांठ है यह उजागर होता है
  • *त्योहारी सीजन में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी,*
  • *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बयान,*
  • ट्रेन रद्द हो रही ये दुर्भाग्यजनक है,
  • 4 सौ ट्रेन रद्द हो चुकी है, यात्री बहुत परेशान है,
  • पहले ट्रेनों की जानकारी दी जाती थी,
  • बार बार कहने के बावजूद कोई व्यवस्था नहीं,
  • 9 सांसद है भाजपा के वो भी कुछ नही कर रहे,
  • आम जनता के जेब में भरी बोझ पड़ रहा है
  • *छोटे दलों को सिक्योरिटी देने की बात पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा,*
  • क्रोनोलॉजी समझना पड़ेगा,
  • एक ओर अमित जोगी केस लगाते है दूसरी ओर उन्हें सुरक्षा दी जाती है,
  • बसपा और गोंडवाना ने गठबंधन कर लिया है,
  • बसपा भाजपा की गोद में बैठी है,
  • आम आदमी पार्टी लगी है की कैसे कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया जाए,
  • सभी कोशिशें हो रही है, छग की जनता समझदार है
  • *भाजपा नेता के यहां चला रहा था 10 लाख रुपए का जुआ का खेल,*
  • *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया बयान,*
  • भाजपा केंद्र में बैठी है और महादेव एप पर प्रतिबंध लगा सकती है,
  • पर न गिरफ्तारी हो रही ना ये ऐप बंद हो रहा,
  • पूरे देश को नई पीढ़ी को जुआ में झोंक देना चाहते है,
  • भाजपा का षड्यंत्र चल रहा है, देश को बर्बाद करने का,
HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT