कसडोल शाक्ति स्वरूपा महिला कल्याण समिति ने जनहित मांगो को लेकर शासन को सौंपा ज्ञापन
HNS24 NEWS October 5, 2023 0 COMMENTSकसडोल । शक्ति स्वरूपा महिला कल्याण कसडोल ने लगातार जनहित के जुड़े मुद्दों को लेकर आगे बढ़ती है, जनहितों की सपोर्ट में कार्य करते आ रही है यह महिला समिति। ऐसा ही आज एक और कार्य की है जो कि की कसडोल की इस समस्या को लेकर, ट्रैफिक लाइट, ट्रैफिक पुलिस और स्पीड ब्रेकर लगाने को लेकर एसडीएम तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।
महिला समिति
कसडोल नगर के मुख्य चौराहा गुरु घासीदास चौक और हड़हापारा चौक में बीते माह में दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने
सड़क हादसे में अपनी जान गवाई है, गुरु घासीदास चौक में सड़क हादसा में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत ट्रक की ठोकर से हो गयी थी।
मुख्यमार्ग गुरु घासीदास चौक एवं हड़हापारा चीक में गतिअवरोधक एवं सिग्नल लाइट नहीं है, जिसके चलते आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिस पर शक्ति स्वरूपा महिला कल्याण समिति ने शासन-प्रशासन से
गतिअवरोधक एवं ट्रैफिक सिग्नल लगाने की मांग किया है। समिति की अध्यक्ष वर्षा शर्मा ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उनके द्वारा अधिकारियों के पास गुहार लगाया जायेगा। साथ ही जमीन पर उतरकर आमजनों के सुरक्षा के हितों के तहत जमीनी लड़ाई की जायेगी। शक्ति स्वरूपा महिला कल्याण समिति के द्वारा गरीब बच्चों को जाता है।
निशुल्क शिक्षा व कोरोना काल में जिनके माता-पिता की मृत्यु हुई है उनके बच्चे को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। संस्था के द्वारा स्कूल ड्रेस, पुस्तक और उच्च कॉपी का वितरण किया जाता है, संस्था के द्वारा गांव-गांव में जाकर आदिवासी बच्चों को कॉपी पुस्तक वितरण किया जाता है त्योहारों में गरीब बच्चों को कपड़ा, फटाका और मिठाई देकर उनके साथ त्यौहार