शिक्षको को शॉर्ट नोटिस में सौ फीसदी उपस्थिति के लिए धन्यवाद : कमलेश
HNS24 NEWS September 29, 2023 0 COMMENTSशक्ति : आज ओ पी जिंदल स्कूल ऑडिटोरियम पतरापाली रायगढ़ में जिला स्तरीय 31 वा राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का शिक्षको का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमे सभी विकासखंड के 210 शिक्षको ने प्रतिभागी के तहत भाग लिया।।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आर के त्रिवेदी प्राचार्य ओपी जिंदल स्कूल डीएमसी नरेंद्र चौधरी एपीसी भुवनेश्वर पटेल जिला रायगढ़ रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ जिला समन्वयक कमलेश पटेल ने मां सरस्वती को नमन करते हुए कार्यशाला के बारे में संक्षेप में जानकारी दी तत्पश्चात प्राचार्य त्रिवेदी ने बहुत सुंदर तरीके से बाल विज्ञान के संबंध में जानकारी दी।
तत्पश्चात भुवनेश्वर पटेल ने प्रक्रिया को समझाया फिर चौधरी सर ने हमे अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से निर्वहन करने के लिए महत्वपूर्ण टीप दिए फिर कार्यशाला का कथानक एवम उप कथानक के बारे में कमलेश पटेल द्वारा बताया गया।
तत्पश्चात प्रशिक्षक अनुपमा तिवारी द्वारा सास्कृतिक सामाजिक के संबंध मार्गदर्शन दिए ।फिर अश्वनी पटेल प्रोफेसर द्वारा इकोसिस्टम के संबंध में बताया गया। तत्पश्चात बी एल गुप्ता जिला शैक्षिक समन्वयक ने भी प्रोजेक्ट बनाने के लिए टीप दिए ।
बाकी बचे 3 विषयो पर बच्चे किस प्रकार से प्रोजेक्ट बना सकते है के लिए कमलेश पटेल ने बताई।
वास्तव में यह कार्यशाला 10 से 14 और 14 से 17 साल के स्कूली बच्चों को खोजी प्रवृति बनाने हेतु प्रोजेक्ट तैयार कराना है।
कार्यशाला के अंतिम चरण में सभी अतिथियों और प्रशिक्षकों को जिला समन्वयक के द्वारा प्रतीक चिन्ह से परितोषित किया गया। कार्यक्रम के अंत में कमलेश पटेल ने सभी शिक्षको को शॉर्ट नोटिस में सौ फीसदी उपस्थिति के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ विज्ञान प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के विभाग प्रमुख ने जिला शिक्षा विभाग को बहुत बहुत बधाई प्रेषित की ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय