रायपुर : दिनांक 28.09.2023 को थाना खरोरा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सारागांव स्थित निलजा मोड़ के पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार डहरिया निवासी पलारी बलौदाबाजार का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अजय कुमार डहरिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 किलो 970 ग्राम गांजा कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 653/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी प्रकार थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम भैसा स्थित बगुलामुखी मंदिर के पास गांजा के साथ आरोपी आरोपी ईश्वर जांगड़े को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 07 किलो 125 ग्राम गांजा कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 654/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
(01) अजय कुमार डहरिया पिता बकशुराम डहरिया उम्र 30 साल निवासी कुसमी थाना पलारी बलौदाबाजार।
(02) ईश्वर जागडे पिता जोहन जागडे उम्र 28 साल निवासी पलीद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म