रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ के बारनयापारा अभ्यारण्य में लगातार हो रही काले हिरणों की मौत के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। शर्मा ने कहा कि सरकार की उदासीनता और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही ने अब तक इस अभ्यारण्य के 72 में से 25 काले हिरणों की मौत होने की सूचना है, जबकि विभागीय अधिकारी तथ्य व आंकड़े छिपाकर महज 12 हिरणों की मौत की बात कह रहे हैं। वन्य प्राणियों की सुरक्षा, संरक्षण व संवर्धन के अपने दायित्व से प्रदेश सरकार मुंह चुरा रही है जबकि कांग्रेस के नेता जब विपक्ष में थे तब एक वन्य प्राणी की मौत पर भी टीम बनाकर जांच के नाम पर शोर मचाने में आगे रहते थे, आज सरकार आने पर उन्हीं कांग्रेस नेताओं को इतने सारे काले हिरणों की मौत के बावजूद इतने सारे काले हिरणों की मौत के बावजूद सांप क्यों सूंघ गया है? भाजपा प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक द्वारा इस बारे में मुख्यमंत्री और वन मंत्री को लिखे गए पत्र के बावजूद इस दिशा में न तो कोई कारगर पहल की जा रही है और न ही इसके लिए जिम्मेदार वन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की जा रही है। सरकार हिरणों की मौत को महज इत्तेफाक या फिर बीमारी का कारण बताकर पल्ला झाडऩे की फिराक में है। इस मामले में वन अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना बयान भी सरकार की प्रशासनिक विफलता का परिचायक है। इस अभ्यारण्य में काला हिरण अनुकूलन केंद्र होने के बावजूद हिरणों की मौत होना न केवल गंभीर है अपितु बीमारियों के तात्कालिक इलाज के मामले में अधिकारियों की अनुभवहीनता भी रेखांकित हो रही है। शर्मा ने प्रदेश सरकार से सियासी नौटंकियां छोड़ गंभीर मसलों पर संवेदनशील होकर कारगर कार्रवाई करने की अपील की है। हर छोटे-छोटे मुद्दों पर एसआईटी बनाकर राजनीतिक प्रतिशोध के एजेंडे पर काम करने वाली सरकार की इस मुद्दे पर चुप्पी समझ से परे है। जाहिर है कि सरकार का अपने प्रशासनिक तंत्र पर अब कोई नियंत्रण नहीं रह गया है और अफसरशाही झूठे तथ्य व आंकड़ों के सहारे सरकार व प्रदेश को गुमराह कर रही है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल