November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

बलरामपुर : मंगलवार की सुबह कट्टे की नोक पर रायगढ़ में स्थित एक्सिस बैंक में  करोड़ो की डकैती मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस वारदात को अंजाम देकर ट्रक से झारखंड भाग रहे थे 4 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार करते हुए लूट की रकम के अलावा चोरी की कार भी जप्त की है। इस मामले में बलरामपुर पुलिस की सक्रियता दिखाई और वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपियों को धर दबोचा।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक में मंगलवार की सुबह 8:45 बजे दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में हथियार के दम पर करोड़ो की डैकती करने वाले आरोपियों ने सनसनी मचा दी। इस घटना से रायगढ़ पुलिस हाई अलर्ट मोड़ में आ गई थी। इस घटना के बाद बिलासपुर संभाग के आईजी अजय यादव भी रायगढ़ पहुंच कर आरोपियों को पकड़ने पुलिस की 12 अलग-अलग टीम गठित की गई थी, साथ ही जिले में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी के साथ साथ सायबर सेल हर पहलू से आरोपियों तक पहुंचने में लगी थी। साथ ही साथ इस बड़ी घटना को देखते हुए आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों के पुलिस को भी इस घटना से अवगत कराते हुए अलर्ट रहने को कहा गया था।

इसी बीच देर रात झारखंड छत्तीसगढ़ की सीमा रामानुजगंज में जांच के दौरान बलरामपुर पुलिस ने बैंक डकैती मामले में ट्रक क्रमांक ओड़ी 09 बी 3677 से झारखंड भाग रहे 4 आरोपियों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। पुलिस ने इनके पास बैग में रखे करोड़ो की नगदी, घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। बताया यह भी जा रहा है पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक क्रेटा कार क्रमांक जेएच 01 एफई 4641 भी बरामद किया है, रायगढ़ पुलिस आरोपियों को पूछताछ के लिए रायगढ़ लेकर आ रही है, बहुत जल्द इस पूरे डैकतीकाण्ड का खुलासा हो जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT