04 जुआरियों /फड़ से नगदी रकम 83000/- रूपयें, 52 पत्ती ताश जप्त
HNS24 NEWS September 14, 2023 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 13.09.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना (भा0पु0से0) के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सटटा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली, थाना लालबाग एवं सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम बोईरडीह- जोरातराई खार के मध्य भाठा में 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे जुआरियो की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गयी जिसमें जुआरियान 01. कमलाकर पाटिल पिता सुरेश पाटिल उम्र 68 साल निवासी मॉडल टाऊन भिलाई वार्ड न0 03 थाना सुपेला जिला दुर्ग छ0ग0, 02. राहुल चौरसिया पिता संजय चौरसिया उम्र 35 साल निवासी रामाधीन मार्ग स्टेट बैंक के सामने थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव छ0ग0, 03. बसंत दास पनिका पिता विनोद पनिका उम्र 54 साल निवासी गयानगर मुक्तिधाम उरला रोड वार्ड न0 09 थाना मोहननगर जिला दुर्ग छ0ग0, 04. गोपाल नायक पिता लक्ष्मण नायक उम्र 52 साल निवासी स्टेशनपारा वार्ड न0 08 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव छ0ग0 को पकडकर उनके पास एवं फड से नगदी रकम 83000/- रूपयें, 52 पत्ती ताश, 01 नग दरी, 04 नग मोबाईल कीमती 31500/- रूपये, 03 नग स्कूटी, 05 नग मोटर सायकल कीमती 2,76,000/- एवं 01 नग मारूती अल्टो कार कीमती 90,000/- रूपये कुला जुमला कीमती 4,80,500/- रूपये को जप्त कर छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
- संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
- 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
- पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह