दागी आईएएस-आईपीएस को चुनाव कार्य से रखा जाए अलग, निष्पक्षता होगी प्रभावित- बृजमोहन अग्रवाल
HNS24 NEWS August 24, 2023 0 COMMENTSरायपुर/24 अगस्त 2023/ विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि हमने विधानसभा चुनाव-2023 के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी की ओर से भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी बात रखी।
चुनाव आयोग से कहा है कि छत्तीसगढ़ के क्लास वन आफिसर (आईएएस-आईपीएस) दागी है। इनके खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स जांच कर रही है। इनको नोटिस मिली है।
आबकारी का तो पूरे अमले को नोटिस मिली है। ऐसे अधिकारियों को जो राज्य सरकार के दबाव में काम कर रही है। इनको चुनाव के काम में नहीं लगाया जाना चाहिए।
बृजमोहन अग्रवाल चुनाव आयोग से बोले कि मतदाता सूची निष्पक्ष बने, क्योंकि सरकार योजना पूर्वक बीजेपी कार्यकर्ताओं के नाम कटवाना चाहती है। वे इस अभियान में लगे हुए है। इसकी भी आपको समीक्षा करनी चाहिए।
पूर्व मंत्री ने कहा कि नाम जोड़ने आयोग का जो पोर्टल है, वह ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। आप इसको ठीक कराए। वहीं 15 दिन मतदाता सूची में नाम जोड़ने के अभियान को बढ़ाया जाना चाहिए। शनिवार और रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम किया जाना चाहिए।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर में जितने बड़े-बड़े फ्लैट्स, कॉप्लेक्स और कॉलोनी है, जो शहर से दूर आउटर में हैं। ऐसे इलाकों में नाम जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। वहीं ऐसे मतदाता जिनका तीन चार जगह नाम है, इनका नाम कैसे काटा जाए, इसका विचार किया जाना चाहिए।
पूर्व मंत्री अग्रवाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने हमारी मांगों को ध्यान से सुना और उस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
भाजपा प्रतिनिधि मंडल में सांसद सुनील सोनी, नरेश गुप्ता व डॉक्टर विजय शंकर मिश्रा भी थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म