पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने खुज्जी की कांग्रेस विधायक छन्नी साहू पर चाकू से हुए कातिलाना हमले की कड़ी निंदा व्यक्त की
HNS24 NEWS August 20, 2023 0 COMMENTSरायपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने खुज्जी विधानसभा के कांग्रेसी महिला विधायक पर हुए चाकू से हुए हमले पर कड़ी निंदा व्यक्त करते हुए उनके कुशलता की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर आक्रोश जताते हुए कहा कि कांग्रेस में अब यह समय आ चुका है कि जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि भी अब सुरक्षित नहीं है तो आम जनों की स्थिति को समझा जा सकता है अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि अब विधायक जन प्रतिनिधि, सुरक्षाकर्मी, व्यापारी, नेता कोई सुरक्षित नहीं है। अपराधी किसी को नहीं छोड़ रहे हैं। अपराधी अब राह चलते चाकूबाजी और गोलीबारी कर लोगों पर हमला कर रहे हैं इससे स्पष्ट है की छत्तीसगढ़ में सरकार जैसी कोई संस्था रह ही नहीं गई है। सरकार के नाम पर एक ऐसा ढांचा खड़ा हुआ है जिसमें चेतना शक्ति और संवेदना नहीं है छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है और राज्य में गुंडाराज कायम हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह घटना पहली ऐसी घटना नहीं है इससे पहले भी सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी को सारे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था अब विधायक पर चाकू से हमला किया जा रहा है तो आम जनता के सुरक्षा की गारंटी कौन दे सकता है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई है राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ को अपराधी तत्वों के हवाले कर दिया है पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई भी सुरक्षित नहीं है छत्तीसगढ़ में कानून राज नहीं बल्कि अपराधियों व माफियाओं का राज चल रहा है।