एसपी अक्षय कुमार के नेतृत्व मे कोंडागाव जिले में लगातर बड़ी कार्यवाही होते दिख रही आज जिले 1.50 लाख की 15 केजी गांजा जब्त कर दो आरोपी को हिरासत में लिया गया
HNS24 NEWS July 22, 2023 0 COMMENTSकोण्डागांव : पुलिस ने अंतर्राज्यीय 02 गांजा तस्करो को किया गिरफ्तार।टी0वी0एस0 अपाचे स्पोर्ट बाईक से गैस चुल्हा के कार्टुन में तस्करो ने छिपा रखा था गांजा।
अवैध मादक पदार्थ के कुल 03 पैकेट वजन 15 किलो ग्राम किमती 150000/रूपये को किया जप्त।
जिला कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक श्री वाय अक्षय कुमार भा0पु0से0 के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक दौलतराम पोर्त के मार्गदर्शन में दिनांक 22/07/2023 को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव निमितेश सिंह के नेतृत्व में कोण्डागाव पुलिस ने गंाजा परिवहन करने वाले आरोपी सलमान कुरैशी एवं खैरूल बसर राज्य उत्तर प्रदेश को किया गिरफ्तार।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 22.07.2023 को मुखबीर सूचना के आधार दो व्यक्ति एक काले कलर के टी0वी0एस0 अपाचे मोटर सायकल क्रमांक न्च् 17 ॅ 9712 के बीच सीट में चादर से लिपटा हुआ 02 गठ्ठा है जिसमें मादक पदार्थ जैसा गांजा छिपाकर रखा है जगदलपुर से कोण्डागांव की ओर आ रहे की सूचना पर मर्दापाल चैक कोण्डागांव के पास नाकाबंदी कर संदेही आरोपीयो को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर नाम पता पूछने अपना अपना नाम सलमान कुरैशी पिता नौसाद कुरैशी उम्र 24 वर्ष साकिन 15/344 पट्टी चैधरान मदीना मस्जिद के पास बडौत थाना कोतवाली जिला बागपथ उत्तर प्रदेश एवं खैरूल बसर पिता लियाकत उम्र 20 वर्ष निवासी कुलांजल थाना सरदना जिला मेरठ जिला उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जिनके कब्जे के एक काले कलर के टी0वी0एस0 अपाचे मोटर सायकल क्रमांक न्च् 17 ॅ 9712 के बीच सीट में चादर से लिपटा हुआ 02 गठ्ठा रखे हुए थे। पहला गठ्ठा में तीन कार्टुन था जिसमे पहले कार्टुनं में ैन्त्ल्। ब्त्ल्ैज्।स् गैस चुल्हा तीन बर्नर वाला था। दूसरे गठ्ठा में दो गैस चुल्हे का कार्टुन जिसमें भूरे रंग के सैलो टेप में लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखा गया था। कुल तीन पैकेट छिपाकर अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रखना पाया गया था जिसका कुल वजन 15.400 किलो ग्राम किमती 150000/ रूपये अवैध परिवहन करते पाये जाने से एवं दो नग मोबाईल, एक मोटर सायकल को जप्त किया गया एवं आरोपी का कृत्य 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 22.07.2023 को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर सम्पूर्ण कार्यवाही पश्चात आरोपीगण के खिलाफ थाना कोण्डागांव में अपराध क्रमांक 247/2023 धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा तस्करो पर लगातार कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही निरीक्षक प्रहलाद यादव स0उ0नि0 सुरेन्ब बघेल, दिनेश पटेल, प्रआर रोहित कोमरा आर0 बुधसन कुलदीप, बुधराम कोर्राम का विशेष योगदान रहा।