रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध शुभारंभ व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ के तहत् किया गया जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन
HNS24 NEWS July 16, 2023 0 COMMENTSरायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अजय यादव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा शनिवार दिनांक 15.07.2023 को रायपुर जिले में नशे के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ का शुभारंभ करते हुए जन जागरूकता हेतु तैयार की गई वाहनो को सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन से झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस जागरूकता अभियान के तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्रों, पब्लिक प्लेसेस, हाउसिंग सोसायटी, मोहल्ले, स्कूल/कॉलेज, यूनिवर्सिटी शासकीय एवं निजी कार्यालयों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न माध्यमों से नागरिकों को जागरूक करना है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 15.07.23 को रायपुर पुलिस के अधि./कर्म., अन्य समाज सेवी संगठनों सहित छात्रों के संयुक्त तत्वाधान में थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्थित मैग्नेटो मॉल एवं थाना पंडरी स्थित अम्बुजा मॉल में जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिन्दगी’’ आयोजित किया जाकर नशे के दुष्प्रभावों सहित इससे जुड़े अन्य तथ्यों के संबंध में आमजन को बताकर जागरूक करने के साथ ही टी-शर्ट, पोस्टर एवं पम्पलेट वितरित किये गये।
इस जन जागरूकता अभियान के तहत जिला के प्रत्येक थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में वॉल पेंटिंग कराने के साथ ही प्रमुख स्थानों में बैनर और पोस्टर भी लगवाए जा रहे है।
रायपुर पुलिस का यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।