November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज “रूद्राक्ष“ का पौधा रोपित कर राजीव गांधी मार्ग, वी.आई.पी. रोड में रायपुर नगर निगम द्वारा पर्यावरण संरक्षण व हरीतिमा युक्त वातावरण बनाए रखने आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। रायपुर नगर निगम द्वारा जन सहभागिता से आयोजित यह वृक्षारोपण कार्यक्रम रायपुर का सबसे लम्बा वन डे प्लांटेशन ड्राइव रहा, जिसमें जन सहभागिता से राजीव गांधी मार्ग, वी.आई.पी. रोड में राम मंदिर से फुंडहर चौक तक सड़क के दोनों ओर डिवाइडर पर 2.5 कि.मी तक वृक्षारोपण किया गया।

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने इस वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए शहर को हरीतिमायुक्त बनाए रखने आम नागरिकों व विभिन्न संगठनों की भागीदारी से संचालित किए जा रहे सघन वृक्षारोपण अभियान के आयोजन पर रायपुर नगर निगम के पहल की सराहना की। उन्होंने रायपुर को स्वच्छ, सुंदर व हरीतिमायुक्त शहर के रूप में प्रतिष्ठित करने ऐसे हर कार्यक्रम में सक्रिय व सकारात्मक सहयोग प्रदान करने वाले प्रत्येक संगठन एवं उनके प्रतिनिधियों के कार्यों को सभी के लिए प्रेरक बताया। इस दौरान महापौर श्री एजाज़ ढेबर, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री जयंत नाहटा के साथ पर्यावरण व उद्यानिकी विभाग के अध्यक्ष श्री सुरेश चन्नावार, ग्रीन आर्मी के संस्थापक श्री अमिताभ दुबे व नगर निगम के सभी जोन की टीम, सामाजिक संगठन, एन.जी.ओ., एन.एस.एस., एन.सी.सी. के कार्यकर्ता व स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुए।

इस अवसर पर मंत्री डॉ. डहरिया ने रूद्राक्ष, महापौर श्री एजाज़ ढेबर ने सुपारी, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने चम्पा, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा ने मौलश्री के पौधे रोपित किए। इस वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज राजीव गांधी मार्ग वी.आई.पी. रोड में सबसे लम्बी दूरी का वन डे प्लांटेशन ड्राइव आयोजित हुआ, जिसमें कोनोकार्पस, मिनी गुलमोहर, टिकोमा, बोगनविलिया, देशी कनेर के पौधे रोपित किए गए। इस दौरान पर्यावरण प्रेमी संगठन ने इस कार्यक्रम में सेवा दे रहे नगर निगम के सफाई मित्र श्रीमती बनफूल, राधा महतो, अरूण नेताम, अमन ध्रुव आदि को पौधे भेंट कर उनके हाथों से वृक्षारोपण कराकर उनकी कार्यों को सराहा।

ज्ञातव्य है कि रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर विभिन्न बैठकों का आयोजन कर सभी संगठनों से वृक्षारोपण हेतु कार्यक्रम तैयार करने की अपील की गई है, जिसमें आवश्यक संसाधन भी नगर निगम पूरी प्राथमिकता से उपलब्ध कराएगा। रोपित सभी पौधों के संरक्षण व संवर्धन का सतत ध्यान रखने के निर्देश भी संबंधित जोन व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। आयोजित कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला फुंडहर, प्रणवानंद एकेडमी के छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रीन आर्मी, ग्रीन बीन्स सोसायटी, महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी पर्यावरण समिति, पर्यावरण प्रेमी संगठन, मितान, आभास फाउंडेशन, एवेंजर्स, हैप्पी हेल्पिंग हैंड, सहयोग एक कोशिश, आशाशील एजुकेशन सोसायटी, जे.सी.आई. रायपुर स्टार, जैसे कई स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दीं।

रायपुर नगर निगम शहरी वृक्षारोपण गतिविधियों को बढ़ावा देने चरणबद्ध योजना पर काम शुरू किया है और इसके क्रियान्वयन में आम नागरिकों व सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही पर्यावरण विशेषज्ञों का सहयोग ले रहा है। वृक्षारोपण अभियान का प्रथम चरण 9 जुलाई को पूरा होगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT