टीएस बाबा को स्मृति लोप हो गया है उन्हे याद नही छत्तीसगढ़ का निर्माण भाजपा ने किया:चंदेल
HNS24 NEWS July 3, 2023 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास को लेकर की गई टिप्पणी का कड़ा प्रतिकार किया है। उन्होंने कहा टीएस सिहदेव को शायद स्मृति लोप हो गया है उन्हे याद नही कि छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण भाजपा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व:अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था छत्तीसगढ़ के विकास की गाथा वही से प्रारंभ हुई। चंदेल ने प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास का अब तक का पूरा ब्योरा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ को हमेशा कोई-न-कोई सौगात देने आते हैं, जबकि कांग्रेस का गांधी परिवार छत्तीसगढ़ को लूटने ही आता है।
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी आधा दर्जन बार से ज्यादा छत्तीसगढ़ आए हैं और सभी यात्राएँ छत्तीसगढ़ के लिए यादगार रही हैं। चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार 9 मई, 2015 को छत्तीसगढ़ आए थे और दंतेवाड़ा पहुंचकर वहां स्थित एजुकेशन सिटी, लाइवलीहुड कॉलेज का उन्होंने दौरा किया। मोदी इसके बाद 21 फरवरी, 2016 को डोंगरगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अर्बन मिशन योजना की शुरुआत की थी। इसी मंच पर श्री मोदी ने धमतरी जिले की 104 वर्षीय कुँवर बाई के पैर छुए थे क्योंकि कुँवर बाई ने अपनी बकरियाँ बेचकर शौचालय बनवाया था। इसी दिन नया रायपुर में मोदी ने विभिन्न योजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया था। चंदेल ने उपमुख्यमंत्री को याद दिलाया कि सन् 2016 में ही एक नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार छत्तीसगढ़ आए थे और राज्योत्सव में हिस्सा लेकर नवा रायपुर में जंगल सफारी का लोकार्पण किया था। इसके बाद 14 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के दौरे पर आए और जांगला ग्राम से आयुष्मान भारत योजना का एप लॉन्च किया था। इसके ठीक दो माह बाद 14 जून 2018 को प्रधानमंत्री मोदी ने फिर छत्तीसगढ़ पहुंचकर भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण के काम का लोकार्पण किया था। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने रायपुर-जगदलपुर के बीच हवाई सेवा का शुभारंभ किया और आईआईटी (भिलाई) की आधारशिला रखी थी। इसी वर्ष 22 सितंबर 2018 को जांजगीर और 9 नवंबर 2018 को जगदलपुर में चुनावी सभा लेने प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे थे।
प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर उपमुख्यमंत्री सिंहदेव की टिप्पणी अनुचित है । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नए-नए डिप्टी बने सिंहदेव अब मोदी-विरोधी एजेंडा चलाकर स्तरहीन टिप्पणी करके मुख्यमंत्री बघेल को पीछे छोड़ देने की होड़ में शामिल हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री पद का लॉलीपॉप हाथ में लिए सिंहदेव बार-बार सत्ता के गलियारों में अपमान के कड़वे घूँट पीकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जैसे ही जुटे हुए हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म