November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : रायपुर के गोबरानयापारा थाना क्षेत्र के प्रार्थी सतीश कुमार साहू ने थाना गोबरानयापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह चम्पारण का निवासी है तथा चम्पारण में साई राम मेडिकल एवं ओम इलेक्ट्रीकल की दुकान है। दिनांक 03.05.2019 की रात्रि को प्रार्थी अपना दुकान में ताला लगाकर अपने घर चले गया। दरम्यानि रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा साईराम मेडिकल तथा ओम इलेक्टीकल दुकान का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसकर सांईराम मेडिकल स्टोर्स के गल्ला से 35 हजार रूपये नगदी व एक डिओ तथा ओम इलेक्ट्रीकल दुकान से 2500 रूपये नगदी व मोबाईल रिचार्ज, डेमो मोबाईल तथा एक होम थियेटर कीमती 4100 रूपये जुमला 39250 रूपए को चोरी कर ले गया। जिस पर थाना गोबरानयापारा में अपराध क्रमांक 227/19 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध किया गया।                                       दूसरी घटना
रायपुर : टिकरापारा की है। प्रार्थी संतोष साहू पिता सुखदेव साहू निवासी संतोषी नगर थाना टिकरापारा अपने परिवार के साथ में शादी कार्यक्रम में दिनांक 03.05.2019 को खरोरा गये थे दिनंाक 07.05.2019 को प्रार्थी के पड़ोसी ने फोन करके बताया कि आपके घर में रात्रि में चोरी हो गया है तब प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर आकर देखा तो कोई अज्ञात ब्यक्ति छानी में लगे खपरा को तोडकर घर अंदर प्रवेश कर आलमारी को तोडकर उसके अंदर रखे 1. सोने की चार नग पत्ती 2. पायल चांदी 1 नग, 3. चांदी की पैर पट्टी 2 जोडी, 4. चांदी की बिछीया 3 नग, 5. चांदी कीतज ब्रेशलेट 1 नग, 6. चांदी की चाबी झोप 1 नग 7.चांदी की पैर पट्टी 1 नग, 8. सिक्का 90 रूपये एवं नगदी रकम 4 हजार रूपये जुमला 50 हजार रूपये को चोरी कर ले गया है उक्ता घटना पर थाना टिकरापारा में अपराध क्र. 342/19 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आरिफ एच शेख के दिशा निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन एवं पुरानी बस्ती द्वारा थाना गोबरानयापारा, थाना टिकरापारा एवं सायबर की विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। टीम द्वारा चोरी के घटना स्थलों का निरीक्षण कर प्रार्थियों से घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम द्वारा चोरी किये गये इलेक्ट्रानिक सामनो का तकनीकी विश्लेषण किया गया। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा गोबरानयापारा निवासी मुकेश साहू को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार पुलिस को गुुमराह करने का प्रयास किया गया, परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने दो और साथी राहुल पांड्या तथा लाला उर्फ नागेश्वर पात्रे के साथ मिलकर नकबजनी की उपरोक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 02 नग मोबाईल, 01 नग होम थियेटर, नगदी 750रूपये एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया है। थाना टिकरापारा टीम द्वारा घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आस-पास के व्यक्तियों से पूछताछ कर मुखबिर लगाया गया। टीम द्वारा 24 घण्टे के भीतर ही आरोपियेां को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किये गये 1. सोने की चार नग पत्ती 2. पायल चांदी 1 नग, 3. चांदी की पैर पट्टी 2 जोडी, 4. चांदी की बिछीया 3 नग, 5. चांदी कीतज ब्रेशलेट 1 नग, 6. चांदी की चाबी झोप 1 नग 7.चांदी की पैर पट्टी 1 नग, 8. सिक्का 90 रूपये एवं नगदी रकम 4 हजार रूपये जुमला 50 हजार रूपये जप्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
थाना गोबरानयापारा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी-
01. मुकेश साहू पिता तीरथ साहू उम्र 18 वर्ष निवासी गोबरानयापारा जिला रायपुर।
02. राहुल पांड्या पिता लालसिंह पांड्या उम्र 23 वर्ष निवासी गोबरानयापारा जिला रायपुर।
03. अपचारी बालक 01।
थाना टिकरापारा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी-
01. शेख वारिस पिता शेख आदिन उम्र 19 वर्ष निवासी संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
02. अपचारी बालक 01।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT