महापौर एजाज ने गर्मी में जलापूर्ति, बारिश पूर्व नाला -नाली सफाई, स्ट्रीट लाईट प्रबंधन दुरुस्त करने को लेकर ली बैठक
HNS24 NEWS June 13, 2023 0 COMMENTSरायपुर – आज नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के प्रथम तल पर महापौर कक्ष में नगर निगम जोन 5 के कार्यों की समीक्षा जोन 5 जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष, निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद मृत्युंजय दुबे, उत्तम साहू, जोन 5 जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता लाल महेन्द्र सिंह, कार्यपालन अभियन्ता अमृत मिशन अंशुल शर्मा, प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता विद्युत कमलेश वर्मा, सम्बंधित जोन अधिकारियों की उपस्थिति में की एवं आवश्यक निर्देश जनहित में अधिकारियों को दिये. महापौर ने वार्डों के विकास को लेकर पार्षदगणों से चर्चा की एवं सुझाव मांगे. महापौर ने मानसून की पहली बारिश के पूर्व जोन के सभी वार्डों के समस्त नालों एवं नालियों की पूर्ण सघन सफाई अभियान पूर्वक करवाने के निर्देश दिये, ताकि बारिश में कहीं पर भी जल के भराव की समस्या ना आने पाये. महापौर ने जोन अधिकारियों को वार्डों का भ्रमण कर जनसमस्याओं का त्वरित निदान करना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं.महापौर श्री एजाज ढेबर ने राजधानी शहर रायपुर में वर्तमान में पड़ रही तेज लु के दौर में टेल एन्ड तकसुगमता से जलापूर्ति व्यवस्थित तौर पर सतत मॉनिटरिंग करवाकर प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने के निर्देश कार्यपालन अभियन्ता अमृत मिशन को दिये हैं.महापौर ने प्रभारी कार्यपालन अभियन्ता विद्युत को पार्षदगणों से समन्वय रखकर जनहित में वार्डों में समुचित प्रकाश व्यवस्था बारिश प्रारम्भ होने के पूर्व दिया जाना प्राथमिकता से सुनिश्चित करवाने निर्देशित किया है. महापौर ने जोन कमिश्नर को आमापारा चौक में आये दिन होने वाले यातायात जाम की जनअसुविधा शीघ्र दूर करवाने जनहित में यातायात पुलिस प्रशासन से समन्वय रखकर जीईमार्ग में यातायात सुगम बनाने सड़कों को अवैध कब्जोँ से मुक्त करवाने अभियान सतत रूप से चलवाया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म