डोंगरगढ़ थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही : अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो को किया गिरफ्तार
HNS24 NEWS June 12, 2023 0 COMMENTSडोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) की एक और बड़ी कार्यवही,अन्तर्राज्यीय शराब तस्करो को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के पर्यवेक्षण में डोंगरगढ पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वो के विरूध्द लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में अवैध शराब परिवहन पर डोगरगढ पुलिस को कार्यवाही करने में सफलता मिली है। डोगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली की महाराष्ट्र बोर्डर के रास्ते से बोरतलाव होते हुये चार पहिया वाहन में किसी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू व थाना प्रभारी बोरतलाव रितिश मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी और नाकाबंदी कर वाहनो को चेक करने के लिये निर्देशित किया गया। अवैध शराब तस्करी की सूचना पर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में खरखाटोला पुल चंदन रिसार्ट के सामने चेक पोस्ट लगाकर चेकिंग किया जा रहा था। दौरान चेकिंग एक संदिग्ध वाहन टाटा एण्डिगो सफेद रंग क्रमांक सी .जी.04 एचके 1658 को रोक कर चेक किया गया जिसमें 02 व्यक्ति मिले पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1-मयुर सहारे पिता भीमराव सहारे उम्र 25 साल साकिन वेदकाठी थाना कोरची जिला गढचिरोली महाराष्ट्र 2 – महेन्द्र सहारे पिता रामनाथ सहारे उम्र 29 साल साकिन ग्राम कोहका थाना कोरची जिला गढचिरोली महाराष्ट्र का होना बताये जिसकी कार की तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 12 पेटी (600) पौवा गोवा शराब एवं 06 पेटी (144) नग बीयर मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। आरोपियो के कब्जे से गोवा शराब 12 पेटी (600) पौवा, 06 पेटी (144) नग बीयर, 02 नग मोबाईल फोन, 01 टाटा एण्डिगो सफेद रंग क्रमांक सी0जी0 04 एचके 1658 एवं नगदी रकम 1720/-रू जप्त किया गया। आरोपियो का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी मयुर सहारे, महेन्द्र सहारे के विरूध्द थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 363 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया गया मामले में आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जंहा से जेल वारंट प्राप्त कर जेल भेजा गया। उक्त मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी शेष है । जप्त शुदा सामग्री की अनुमानित कीमत 405000/-रू (चार लाख पाँच हजार ) आंकी गयी है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी
निरीक्षक एमन साहू, रितेश मिश्रा,
सउनि अशोक साहू,प्र.आर.महादेव साहू,आरक्षक वीर बहादुर, चंद्रकांत सोनी, परिवेश वर्मा, अर्जुन अज्जगल्ले, लक्ष्मी मंडावी, रोहित सिंह, नीरज विश्वकर्मा, प्रयास सिंह, अरूण मनहर, योगेन्द्र देशमुख, राजेन्द्र सोनी, गुलशन कंवर, थलेश देशमुख, परस ध्रुव, मिलाप बरे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म