बालेश्वर ट्रेन दुर्घटना अपडेट : तीन ट्रेंने दुर्घटनाग्रस्त, 233 से ज्यादा लोगों की मौत, हादसे में करीब 900 यात्री घायल हुए हैं
HNS24 NEWS June 3, 2023 0 COMMENTSरायपुर : बालेश्वर ट्रेन हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा में हुए रेल दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा के बालेश्वर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
UP भाजपा ने आज अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द किया है।रेल हादसे के चलते अपने सभी कार्यक्रमों को किया रद्द.JP नड्डा का आगरा कार्यक्रम को रद्द भी किया गया।आज देश भर में टिफिन बैठकों का होना था आयोजन किया।भारतीय जनता पार्टी उड़ीसा रेल हादसे पर है गंभीर।
ओडिशा के बालेश्वर ट्रेन में भीषण रेल दुर्घटना अपडेट यह है कि तीन ट्रेंने दुर्घटनाग्रस्त, 233 से ज्यादा लोगों की मौत, हादसे में करीब 900 यात्री घायल हुए हैं।रेल मंत्री आज करेंगे घटनास्थल का दौरा।ओडिशा के सीएम भी जाएंगे घटनास्थल पर।रात भर चलता रहा राहत एवं बचाव कार्य।घायलों का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा इलाज।एनडीआरएफ और अन्य बलों का राहत व बचाव कार्य जारी।
घटनास्थल पर करीब 100 डॉक्टर भेजे गए हैं।केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे,तिहरे रेल दुर्घटना पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है. सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं. कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, SDRF बचाव कार्य में जुटी है. जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी. रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है।
ओडिशा के बालासोर में हुए तिहरे रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के 12 लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी. इसमें से 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान रेल मंत्रालय ने किया है तो वहीं पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है।
बालेश्वर रेल दुर्घटना संभवतः भारतीय रेलवे के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है । अब तक दो ट्रेनों के टकराने की खबरें सुनीं जाती थीं ।अत्याधुनिक हो रही भारतीय रेल सिग्नलिंग व इंटरलाकिंग व्यवस्था के दावों के बीच तीन ट्रेंनों के टकराने से इतना बड़ा हादसा हो गया ।क्या कोई इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेगा बड़ा सवाल है
जिस बालेश्वर ओड़िशा मे ट्रेन दुर्घटना हुई, एक समय उसी बालेश्वर के डीएम तत्कालीन ,IAS, मौजूदा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव थे , अश्वनी वैष्णव 1994 के ओड़िशा कैडर के IAS थे,कटक, बालेश्वर के जिलाधिकारी भी रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल