सीबीएसई दसवीं बोर्ड: रायगढ़ की प्रगति सत्पथी को अखिल भारतीय प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान मुख्यमंत्री ने दी बधाई
HNS24 NEWS May 6, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर, 06 मई 2019 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की कुमारी प्रगति सत्पथी द्वारा 500 में 497 अंक हासिल कर अखिल भारतीय प्रावीण्य सूची में तीसरे स्थान पर जगह बनाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अनेक विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता पायी है। उन्होंने परीक्षा में सफल सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की दंतेवाड़ा की नंदनी शाह ने 496, जमनीपाली कोरबा की अनिशा सेनगुप्ता, सोनाडीह रायपुर की ट्विंकल साहू और रायपुर की आस्था मिश्रा, भटगांव सरगुजा की सृष्टि चौधरी ने 495 अंक हासिल किए हैं।
मुख्यमंत्री ने सफलता हासिल नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों को निराश न होने और लगन से पढ़ाई करने की समझाईश दी है और कहा है कि वे आने वाले समय में अच्छी तैयारी करें ,सफलता निश्चय मिलेगी।