अशोका रतन स्थित ऑफिस में लाखों रूपये चोरी करने वाले 09 आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS June 2, 2023 0 COMMENTSरायपुर : प्रिंसु धनुका ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ट्रेडिंग का काम करता है तथा उसका ऑफिस अशोका रतन बिल्डिंग नंबर 06 फ्लैट नंबर 302 रायपुर में स्थित है। प्रार्थी के ऑफिस स्टॉफ में 04 व्यक्ति सोमेन्द्र क्षत्रिय, चंद्रभूषण डनसेना (चिन्टू), विवेक सोनी एवं संदीप सोनी कार्य करते है जो ऑफिस में रहकर वहीं काम करते है। दिनांक 28.05.23 को शाम करीब 6.00 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के आफिस आये और चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू से बात चीत करने लगे कुछ देर पश्चात वे सभी लोग चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के साथ ऑफिस से चले गये, जिसके संबंध में प्रार्थी के एक अन्य स्टाफ सोमेन्द्र ने प्रार्थी को फोन कर बताया जिस पर प्रार्थी अपने ऑफिस अशोका रतन पहुंच कर देखा तो पाया कि ऑफिस में रखे 03 नग लेपटाप, 04 नग मोबाईल तथा नगदी रकम लगभग 20 लाख रूपये को लेकर चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू अपने साथियों के साथ आपराधिक षडयंत्र कर चोरी कर फरार हो गया। जिस पर चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू तथा उसके अन्य साथियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 381, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा उसके अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही आरोपियों के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपियों के रायगढ़ में उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रायगढ़ रवाना होकर आरोपियों की पतासाजी करते हुए घटना में संलिप्त रायगढ़ निवासी 09 आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू, अजय मेहर, विवेक दर्शन, गुलाब राम डनसेना, राकेश कुमार झरिया, लोकेश कुमार झरिया, ईश्वर डनसेना एवं ऋषि कुमार डनसेना की पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपियों को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी का मास्टरमाईंड चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू के कहने पर उसके साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,00,000/- रूपये एवं 03 नग लैपटॉप जुमला कीमती लगभग 15,00,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
प्रकरण में संलिप्त घटना का मास्टरमाईंड आरोपी चंद्रभूषण डनसेना उर्फ चिन्टू सहित अन्य 03 आरोपी फरार है जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने क हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी–
01. चंद्रकांत निषाद उर्फ चंदू पिता लक्ष्मी प्रसाद निषाद उम्र 28 साल निवासी इंदिरा नगर चौक थाना सिटी कोतवाली जिला रायगढ़।
02. अजय मेहर पिता सुधराम मेहर उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 42 मिनिमाता चौक थाना जूटमील जिला रायगढ़।
03. विवेक दर्शन पिता ओमप्रकश दर्शज उम्र 33 साल निवासी ग्राम भद्रीपाली थाना खरसिया जिला रायगढ़।
04. गुलाब राम डनसेना पिता चैतराम डनसेना उम्र 33 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
05. राकेश कुमार झरिया उर्फ गोलू पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 31 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
06. लोकेश कुमार झरिया पिता स्व. उत्तरा कुमार झरिया उम्र 29 साल निवासी बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
07. नवीन यादव पिता श्यामू लाल यादव उम्र 34 साल निवासी ग्राम दरोगामूड़ा थाना जूटमील जिला रायगढ़।
08. ईश्वर डनसेना पिता स्व. बाबूलाल डनसेना उम्र 24 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
09. ऋषि कुमार डनसेना उर्फ सोनू पिता गंगा राम डनसेना उम्र 23 साल निवासी ग्राम बरभौना थाना छाल जिला रायगढ़।
कार्यवाही में निरीक्षक दीपक पासवान थाना प्रभारी पण्डरी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव आर. राहुल शर्मा, विकास क्षत्री, अविनाश देवांगन तथा थाना पण्डरी से सउनि रामकृष्ण वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म