कांग्रेस ने भाजपा से पूछे 9 सवाल तो भाजपा ने पूछे कांग्रेस से 27 सवाल
HNS24 NEWS May 27, 2023 0 COMMENTSरायपुर : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर पूछे 9 सवाल जिसके जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने पूछे 27 सवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल है प्रधानमंत्री ने गांव गरीब किसान के लिए काम किया सड़कों से लेकर हवाई सेवा का विस्तार किया लोगों के जीवन में परिवर्तन आए देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई दुनिया में भारत की शान बड़ी भारत का मान सम्मान बढ़ाएं और भारत में विश्वसनीयता बड़ी है 9 सालों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया सभी लोगों ने महसूस किया है आज देश में सरकार ने हर वर्ग की चिंता करने का काम कर रही है देश आत्मनिर्भर की ओर बढ़ गई है अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है लेकिन कांग्रेस पार्टी के पेट में दर्द हो रही है।
अरुण साव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेश पर सवालों का बौछार शुरू किया और 27 सवाल पूछे भाजपा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को 9 साल पूरे हो रहे हैं भारतीय जनता पार्टी 9 साल पूरे होने को लेकर उत्सव मनाएगी। कांग्रेस पार्टी 9 सवाल पूछे हैं। देश के प्रधानमंत्री ने 9 सालों में बेस्ट उपलब्धियों पर गर्व करना कांग्रेस ने सीखा नहीं । कांग्रेस पार्टी से सवाल हम पूछते हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस पार्टी की सरकार है राज्य सरकार का बड़ा घोटाला का उजागर हुआ है ईडी ने उजागर किया है 2000 करोड़ का शराब घोटाले का खुलासा हुआ है, राज्य सरकार विज्ञापन निकालती है , लोगों को रोजगार देने की बात कही थी यह बाताऐ कि कितने को रोजगार दी है, देश में पेट्रोल का वेट कम कर दिया लेकिन राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को राहत नहीं दी वेट कम नहीं की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा छत्तीसगढ़ के किसान और मजदूर के 10000 बच्चों ने आत्महत्या की क्या भूपेश बघेल इन आत्महत्याओं की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देंगे! स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में आदिवासी परिवार की 25,000 से अधिक लोग मौत के मुंह में समाए क्या राज्य सरकार पर केस नहीं चलनी चाहिए!, जनता का एक भी पैसा नहीं डूबा है क्या राहुल ने नुकसान नहीं पहुंचाया है राहुल गांधी और भूपेश बघेल व कांग्रेस के अन्य नेताओं पर केस चलना नहीं चाहिए क्या?, चीनी तंत्र से राहुल गांधी ने छुपकर मिलने का काम किया देश को टुकड़े करने वाले को क्या सजा मिलना चाहिए? देश को टुकड़े करने वाले लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया गया उसके लिए क्या सजा मिलनी चाहिए कांग्रेश को?, धार्मिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम पर सवाल पूछा गया, मनमोहन सिंह सरकार ने सीबीआई को पिंजरे का तोता कैसे कहा था इस पर भी कांग्रेस पार्टी को क्या सजा मिलनी चाहिए? मनरेगा के पैसे का दुरुपयोग भूपेश सरकार कर रही है, गोविंद काल में सैकड़ों रुपए में टमाटर खरीदने वाले सरकार 700 करोड़ रुपए का क्या किया क्या केंद्र में अपने नेता को दे दिए वह सरकार बताएं? भाजपा ने इन सवालों का कांग्रेस पार्टी और भूपेश सरकार से पूछे हैं।
हम बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को 9 साल पूरे हो रहे हैं जिस पर देश भर में भाजपा उत्सव में आएगी दूसरी तरफ विपक्ष में बैठे कांग्रेसी पार्टी केंद्र सरकार से और भाजपा से 9 सवाल पूछ रही है तो दूसरी तरफ भाजपा भी 27 सवाल पूछे जा रहे हैं, सवाल का जवाब देने के बजाय सवाल पूछा जा रहा आखिर सवाल तो यह उठ रही है कि सवाल का जवाब कौन देगा ?