IPS अक्षय कुमार की बड़ी कार्यवाही,गाड़ी में भरकर कत्लखाने नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाने की फिराक में थे गौ तस्कर, पुलिस ने किया गिरफतार
HNS24 NEWS May 25, 2023 0 COMMENTSअंबागढ़ चौकी : जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी की मामला। आईपीएस अक्षय कुमार ने गौ तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही हैं इस क्षेत्र में हर महीने गौ तस्करी का मामला देखने को मिलता है। आखिर यह गौ तस्कर किधर से आते हैं और किधर ले जाने की फिराक में रहते हैं। अखियां गौ तस्कर का घिनौना धंधा कोन कर रहा है। इसका तक पहुंचने के लिए आईपीएस अक्षय कुमार लगातार चला रहे हैं अभियान और गौ तस्कर लगातार पकड़ा रहे हैं। आज एक और बड़ा मामला गौ तस्करी का आया है। कृषि कार्य योग्य मवेशियों को कत्लखाने परिवहन करते 1 आरोपी को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। IPS अक्षय कुमार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 08 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य बैल एवं दूध देने योग्य गाय, बछिये और बछवा बरामद किया गया है।परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन पिकअप क्रमांक CG 04JD 4693 कीमती लगभग 200000 ₹ एवं पशुओं की कीमत लगभग 25,000₹ जुमला 225000₹ को जप्त किया गया है। आरोपी के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी वाई. अक्षय कुमार (I.P.S.), अति. पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी अर्जुन कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध पशु तस्करी पर नकेल कसने अभियान चलाया जा रहा है। थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही कर आरोपी विनोद कुमार रामटेके पिता मालिक राम राम टेके उम्र 43 साल निवासी पांगरी थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के कब्जे से 08 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के कृषि कार्य योग्य, दूध देने योग्य गाय, बछीये तथा बछवा को कत्लखाने ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम न्यायालय अम्बागढ़ चौकी पेश किया गया।
पूरा मामला : दिनांक 24-25.05.2023 के दरमियानी रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कुछ व्यक्ति ग्राम छछानपाहरी में कृषि कार्य योग्य, बछिये, बछवा और दुध देने योग्य गायों को बिना चारा पानी की व्यवस्था किए, भूखे प्यासे रस्सी में बांधकर गाड़ी में भरकर कत्लखाने नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा द्वारा सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल प्रधान आरक्षक 326 राजेश कुमार पाटले के नेतृत्व में टीम तैयार कर ग्राम छछानपाहरी भेजा, जैसे ही टीम घेराबंदी कर रहे थे एक पिकअप वाहन का चालक पुलिस को देखकर वाहन लेकर भागने लगा, पुलिस पीछा करने लगी, ग्राम कौड़ीकसा में वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर उक्त वाहन में भरे 08 नग विभिन्न रंग, उम्र तथा हुलिए के पशुओं को कत्लखाना नागपुर की ले जाना बताया, जिसे विधिवत कार्यवाही करते जप्त कर आरोपी विनोद कुमार रामटेके को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004, 11डी ई एफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजीएम न्यायालय अंबागढ़ चौकी पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगर निरीक्षक बृजेश सिन्हा, प्रधान आरक्षक 326 राजेश कुमार पाटले, आरक्षक 1106 वीरेंद्र निषाद, 919 रमेश कुमार खूंटे एवं अन्य थाना स्टाफ का उल्लेखनीय भूमिका रहा|थाना क्षेत्र में गोरखधंधे से लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल