अपराध के मामले में वर्ल्ड रिकॅार्ड बना रही है प्रदेश सरकार : कौशिक
HNS24 NEWS May 24, 2023 0 COMMENTSरायपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बलौदा बाजार के सरसिंवा में हुए हत्या को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ आबादी के दृष्टिकोण से देश में 22 वें नंबर का राज्य है। परंतु अपराध में यह टॉप 10 पर है। पूरे प्रदेश में सुपारी किलिंग से लेकर लूटपाट, चाकूबाजी, मारपीट, हत्या की कोशिश और हत्याओं की वारदातें इस तेजी से बढ़ रही हैं कि पूरे प्रदेश में आम लोगों की सुरक्षा दाँव पर लग गई है और लोगों का घर से निकलना और सुरक्षित वापस घर पहुंचना मुश्किल हो गया है।जिस तरह से अपराधी संगीन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस एक तरह से अपराध के मामले में वर्ल्ड रिकॅार्ड की तैयारी कर रही है।
उन्होंने कहा कि राजधानी अपराधियों का केन्द्र बिंदु बन गया है और प्रदेश का हर शहर अपराधों का शहर हो गया है। बलौदा बजार के सरसिंवा में हुए हत्या एक प्रदेश के लिये चिंता का विषय है जहां अपराधी अपराध करके कटा हुआ सर लेके खुलेआम घुम रहा है और पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी ही नहीं है। यह घटना अकेली ऐसी घटना नहीं है, कांग्रेस के राज में ऐसी अनेक घटना घटी है जो कांग्रेस को आईना दिखाता है। खुलेआम अपराधी बच्चियों के बाल पकड़ कर घसीटना, युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकूबाजी कर हत्या करना, हत्यारों का हत्या करके हाथ काट कर ले जाना यह सब प्रदेश सरकार के कुनीतियों को दर्शाता है और पुलिस केवल औपचारिकता के रूप में कार्यवाही कर रही है इनका उद्देश्य केवल सरकार को खुश करना है और प्रदेश की सरकार को गांधी परिवार को खुश करना है प्रदेश में जनता के जान की कोई जवाबदारी नहीं है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल