November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

चित्रा पटेल : रायपुर : राजधानी रायपुर के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र , विधायक सत्यनारायण शर्मा के क्षेत्र के कबीर नगर के हृदय स्थल आदर्श चौक के पास ही 3000 स्क्वेयर फीत शासकीय भूमि को NGO  चलाने टंकेस्वर सिंह चंद्रा ,प्रदेश अध्यक्ष ने कर लिया है अवैध कब्जा। छत्तीसगढ़ NGO महासंघ आदर्श चौक कबीर नगर रायपुर की दादागिरी कह सकते हैं,क्योंकि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर अंदर में फैक्टरी भी चलाता है इतना ही नहीं बल्कि गाड़ी का शो रूम खोलकर धड़ल्ले से गाड़ी भी बेच रहा है और रिक्शा भी, आखिर किन किन लोगों की है इसमें यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है।

क्या लिखा है नेम प्लेट पर

टंकेस्वर सिंह चंद्रा,प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ NGO महासंघ आदर्श चौक कबीर नगर रायपुर 

यह व्यक्ति द्वारा कब्जा कर अवैध निर्माण कर ऑफिस और फैक्ट्री के साथ-साथ गाड़ी शोरूम का दुकान खोल ली है , और धड़ल्ले से रोड को कब्जा करते हुए व्यवसाय चला रहा है बाहर में नेम प्लेट में चिपका हुआ है नाम लिखा है …

*महाकाल निवास*
*टंकेस्वर सिंह चंद्रा*
*प्रदेश अध्यक्ष*
*छत्तीसगढ़ NGO महासंघ आदर्श चौक कबीर नगर रायपुर*

इसकी शिकायत नगर निगम जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव और नगरीय प्रशासन मंत्री के पास की गई जिसके बाद जोन 8 के जोन कमिश्नर ने नोटिस भेजा। शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारी चाह कर भी किसी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं हो रहा
यह व्यक्ति लोगों को कभी भाजपा का नेता कहता है। तो कभी बजरंग दल का नेता कहता है , तो कभी पूर्व विधायक का बोलता है, तो कभी चुनाव लड़ने की बात कहता है तो कभी कांग्रेश विधायक के प्रतिनिधि का रिश्तेदार बताता है , ऐसा लोगों को कहता है, इस बेजर कब्जा से आस पास के लोग परेशान तो हैं ,लेकिन भय और डर से शिकायत खुलकर विरोध नहीं कर पा रहे हैं। यह व्यक्ति अधिकारियों के सामने दबाव बनाकर लोगों को एकत्र कर कई तरह की बात करता है और अधिकारियों पर दबाव बनाता है।

स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि यह व्यवसाय करीबन लंबे समय से अवैध तरीके से चला रहा है ऐसे क्या कारण है कि अधिकारी कर्मचारी इस पर कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं।

अवैध कब्जा का मामला,,

करीबन 3000sf( स्क्वायर फीट) हाउसिंग बोर्ड की शासकीय जमीन को बेजर कब्जा कर लिया गया और धड़ल्ले से उसमें गाड़ी शोरूम खोलकर लंबे समय से कर रहा व्यवसाय, यह मामला राजधानी के कबीर नगर के हृदय स्थल आदर्श चौक जोन 8 मोहबा बाजार रायपुर का मामला है ,अवैध कब्जा धारी MGO चलाने के आड़ में कर लिया पूरा अवैध कब्जा,पंडित जवाहरलाल नेहरु वार्ड क्रमांक 2 अंतर्गत तनिष्का व्हीकल का शोरूम खोला है,और बिना प्रशासन के भय से दबंगाई से कर रहा है काम,हमारे खबर दिखाने के बाद प्रशासन हुआ सख्त कार्रवाई शुरू,कब्जा धारी व्यक्ति को नगर निगम ने दिया पहला नोटिस।

,अरुण ध्रुव
जोन कमिश्नर जोन – 8 मोह्बा बाजार रायपुर का बयान 

जोन कमिश्नर अरुण ध्रुवा का बयान, कहा मैं खुद गया था स्थल पर का निरीक्षण किया वहां पर अवैध कब्जा किया पाया गया,,हाउसिंग बोर्ड का जमीन है कार्यवाही चल रही है,हाउसिंग बोर्ड को लिखा गया है पत्र जमीन की पूरी जांच किया जा रहा, जिसके बाद उस अवैध कब्जा पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हम बता दें कि आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी कहा है कि जल्द होगी इस पर कार्यवाही।

भाजपा नेता का कहना की हम अवैध कब्जा करने वाले लोगों कार्यवाही करवाएंगे और शासकीय भूमि को बचाएंगे। राजधानी के अंदर ,शहर के अंदर भू माफिया इतना सक्रिय हैं तो सोचिए आउटर का क्या हाल कर रखे होंगे यह भू माफिया। आखिर जोन कमिश्नर  अरूण ध्रुव कार्यवाही क्यों सक्रिय नहीं हो पाया यह भी एक बड़ा सवाल है। नगर निगम इस भू माफिया पर शिकंजा क्यों नहीं कस पा रही है ।  ताला क्यों नहीं लगाया गया,यह भी बड़ा सवाल है, कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT