November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

छत्तीसगढ़ : रायपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा परीक्षार्थियों के हित का ढोल पीटने और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के खाना पूर्ति वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि 4 महीने के अल्पकाल में ही बयान वीर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वयं अपनी निष्क्रियता और प्रदेश की जनता के प्रति लापरवाही को प्रामाणित कर दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर वेतनभोगी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और कांट्रैक्टरों को भुगतान के लिए तरसाने वाली छत्तीसगढ़ की रंग बदलने वाली भूपेश सरकार ने आज फिर गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए पीईटी, पीपीएचटी परीक्षा स्थगित किए जाने को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात करते हुए प्रदेश के लाखों परीक्षार्थियों का माखौल उड़ाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उसेंडी ने भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ के लाखों परीक्षार्थियों की ओर से सवाल किया है कि आप किस बात की जिम्मेदारी तय करने की बात कर रहे हैं। भूपेश बघेल  क्या आपकी जिम्मेदारी नहीं बनती थी कि व्यवसायिक परीक्षा मंडल जैसे महत्वपूर्ण विभाग जिससे इस प्रदेश के युवाओं का भविष्य तय होता है ऐसे व्यापम में बिना एक्जाम कंट्रोलर के किस प्रकार से आपकी सरकार ने लापरवाही पूर्वक परीक्षा आयोजित कर लाखों परीक्षार्थियों का अहित कर दिया है। मुख्यमंत्री होने के नाते क्या आपको इस बात की जानकारी नहीं थी कि व्यापम एक्जाम कंट्रोलर के बदले आपकी अनुसंशा पर नियुक्त किए गए एडवाइजर के भरोसे चल रहा है जिसका हश्र परीक्षा स्थगित कर भुगतान छत्तीसगढ़ के नवजवानों को भुगतना पड़ रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में हार के भय से भयभीत होकर भूपेश बघेल जी भले ही आप उत्तर प्रदेश जाकर गांधी परिवार की परिक्रमा कर भविष्य में आपके इर्द-गिर्द पड़ने वाले राहुल गांधी के भूकंप के प्रभाव से बचने के लिए झूठ, प्रपंच का जाल बुन अपना नंबर बढ़ा रहे हैं परन्तु सनद रहे प्रदेश के हालातों ने आपको अपने ही प्रदेश में शून्य पर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि झूठ प्रपंच वाली इस सरकार द्वारा परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा स्थगित कर परीक्षार्थियों के साथ खिलवाड़ समझ से परे है। अपने आपको प्रदेश का माटीपुत्र बताने वाले भूपेश बघेल जी आप बाखूबी जानते हैं कि प्रदेश के दूरस्थ अंचलों से आने वाले परीक्षार्थियों को कम से कम पांच दिन का समय दिया जाता है ताकि परीक्षार्थी पूरी तैयारी के साथ अपना भविष्य बनाने परीक्षा में शामिल हो सकें। उसेंडी ने कहा कि भूपेश बघेल इस प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। जनता ने इनके झूठ और प्रपंच पर भरोसा कर कांग्रेस को जनादेश दिया है। कम से कम इस प्रदेश की भोली-भाली जनता के जनादेश का वे सम्मान करे, उत्तर प्रदेश और रायबरेली की जनता ने गांधी परिवार को किनारे का रास्ता दिखा दिया है और युवराज तो बस्ता बांध कर वायनाड निकल चुके हैं। कहीं प्रदेश की जनता ने आपको रास्ता दिखा दिया तो ये कहीं के नहीं रहेंगे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT