रायपुर : भेंट-मुलाकात : मुंगेली विधानसभा, जरहागांव में मुख्यमंत्री हो रहे हैं आम जनता से रू ब रू, योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जानने आपके बीच आया हूं। सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया।गर्मी के दिन में पानी गिर रहा है, इसमें पहली भेट-मुलाकात है, बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं, सबका स्वागत है।
भेंट-मुलाकात का उद्देश्य विधानसभा में जो योजना पास करते हैं, उसकी जमीनी हकीकत जानना है।
हमने किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी की। उन्हें उनकी उपज का वास्तविक मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत कर अंतरिम राशि सीधे उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ठाकुर, विधायक मुंगेली पुन्नूलाल मोहले, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव उपस्थित हैं।