प्रधान मंत्री आवास से वंचित राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासी
HNS24 NEWS April 20, 2023 0 COMMENTSकवर्धा : पंडरिया : पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंडरी पानी क्षेत्र के प्रधान मंत्री आवास से वंचित बैगा आदिवासी, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों का प्रधानमंत्री आवास नहीं बना दूसरे राज्य का ठेकेदार आहरित आवास का पैसा लेकर गायब।
बैगा अति पिछड़ी जनजाति के लोगों को क्यों नहीं मिला आवास का लाभ ।
बता दें कि आदिवासी वर्ग में विशेष स्थान रखने वाले बैगा जनजाति को जहां राष्ट्रीय स्तर पर विशेष स्थान प्राप्त है वहीं जिले में इनकी जो दशा है वह अचरज से कम नहीं है जहां हर क्षेत्र में पहले प्राथमिकता इनको दी जाती है, वहीं कवर्धा जिले के विकासखण्ड पंडरिया के कुछ 10-12 ऐसा भी गांव है जहां बैगा परिवार के अधिकांश हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं, हाल ही में सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी के कुछ बैगा आदिवासी अपनी अर्जी शिकायत लेकर पंडरिया जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तरूण बघेल के पास पहुंचे। बैगा आदिवासी ने मिडिया से आपबीती व्यक्त करते हुए बताया की प्रधानमंत्री आवास बनाने का ठेका मध्य प्रदेश राज्य के ठेकेदारों को दिया गया था लेकिन ठेकेदार आवास की राशि लेकर आज पर्यन्त तक पीएम आवास नहीं बनाएं पंडरिया जनपद पंचायत सीईओ का कहना है की आदिवासियों के खाते में आवास योजना की राशि मिल चुकी है, अगर ठेकेदारों के द्वारा आवास नहीं बनाया गया है तो संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करें।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन के द्वारा भोले-भाले आदिवासी बैगाओ को न्याय दिलाने के लिए ऐसे ठग ठेकेदारों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करती है।