November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकाय विभाग की समीक्षा बैठक आज नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डेहरिया ले रहे बैठक आज सुबह से चल रही है समीक्षा बैठक, बैठक में नगरी प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डेहरिया की कड़े  तेवर, सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

समीक्षा बैठक को लेकर मंत्री डॉ शिव कुमार डेहरिया ने मूलभूत सुविधाओं का लाभ जनता वो कैसे मिले इसको लेकर नगरी निकाय की हर 3 महीने में बैठक ली जाती है लेकिन इस बार देरी हुई जो चौथे महीने में बैठक ली जा रही है, यह समीक्षा बैठक नियमित रूप से  होती रहती है।  इस समय सुबह नगर निगम की आयुक्तों की बैठक हुई उसमें सरकारी योजनाओं में कमी हुई है, निर्माण कार्य में गुणवत्ता का अभाव पाया गया ऐसे लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई है, चिरमिरी के नगर निगम आयुक्त को नोटिस दिया गया और बड़े-बिचोली के प्रभारी सीएमओ के खिलाफ शिकायतें हुई थी, जिस पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, और सरकार के काम  है वो मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिलना चाहिए ,सुधार की जरूरत है, उसमें सुधार किया जाए, जहां भी की  जाती है तो वहां पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है । नगर निगम के कर्मचारियों अधिकारी उनके वेतन पहले से लंबित रहते थे अब तक अनिवार्य रूप से उनके वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया गया है और उसका पालन भी हो रहे हैं।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणाओं का समय पर समय पर पूर्ण हो और लोगों का काम समय पर हो, आम आदमी की शिकायतों पर काम समय पर हो,  उनके लिए समय पर कार्य हो और अगर निराकरण नहीं हो रहे तो किस कारण से नहीं हो रहा है,  गुणवत्तापूर्ण मिले इस दिशा में कार्य कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं का चुस्त-दुरुस्त हो इस दिशा में हमारा कार्य हो रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT