CORONA : 95% मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो जा रहे : मंत्री टी एस सिंहदेव
HNS24 NEWS April 19, 2023 0 COMMENTSरायपुर : बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि पिछले 3 सप्ताह में जो टेस्टिंग हो रही है वह 7564 से बढ़कर विगत सप्ताह 26343 हो गया है । 3 सप्ताह पहले 155 केस थे वह अब बढ़कर अव 2230 हुए है । टीपीआर 2.1 से बढकर 8.5 हुआ हूं । इसमें 4 गुना बढ़ोतरी हुई है। टेस्टिंग भी 8 गुना बढ़ी है।
सिंहदेव ने कहा कि राहत वाली बात है कि सीरियस मरीज इतनी संख्या में नहीं आ रहे। 95% मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो जा रहे हैं। इसके साथ इस महीने में कल तक 10 लोगों की कोरोना से मौत की सूचना मिली है। हालांकि इसमें से एक की एक्सीडेंट से मौत हुई थी लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव था। इस महीने में संभावना है 2222 प्रकरण एक्टिव किसके हैं और जब से कोरोना आया है , तब से छत्तीसगढ़ में कोरोना से 14157 लोगो की मृत्यु हो चुकी है ।
सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना को लेकर चिंता की बात नहीं है लेकिन यह देखने को आ रहा है कि अस्पताल पहुंचने वाले केस काफी लेट आ रहे हैं जिस वजह से उन्हें बचाना मुश्किल हो रहा है । लोग मानते हैं कि घर में ही रह कर ठीक हो जाएंगे, इससे केस बिगड़ रहा है और अब तक जितने भी लोगों की मृत्यु हुई है वह अस्पताल देर से पहुंचे हैं जिस वजह से 2 से 3 दिनों में उनकी मौत हो गई है। सिंहदेव ने कहा की थोड़ा भी लक्षण सर्दी जुकाम का हो, वे तत्काल अस्पताल जाकर अपना कोरोना टेस्ट कराएं ,इस दौरान सिंहदेव ने आश्वस्त किया है कि प्रदेश में कोरोना से निपटने सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है । अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध है इसके अलावा वेंटिलेटर सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल