प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चुनावी सभा में जनता को बताएं राहुल गांधी वायनाड क्यों भाग गए : सुंदरानी
HNS24 NEWS May 2, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर के उत्तर प्रदेश में भूपेश को छत्तीसगढ़ का माटीपुत्र बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि छतीसगढ़ प्रदेश को बीमारू, भय, आतंक और भूपेश टैक्स से युक्त कर्ज लेने में नंबर वन अपराधगढ़ बना कर प्रदेश की जनता से भागे भागे फिर रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार के बहाने झूठ का ग्रंथ पढ़ रहें है और अपने आप को छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र बताते मुह छुपाते फिर रहे है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता को गंगाजल की झूठी कसम खा कर ठगने और छलने वाले इस प्रदेश के महाठग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि किस प्रकार समृद्ध छत्तीसगढ़ प्रदेश को कर्ज के बोझ तले दबाने का काम उनकी सरकार ने बखूबी किया है और किस प्रकार से 4 महीने के अंदर 10 हजार करोड़ रू. का कर्ज लेकर छत्तीसगढ़ को दिवालिया घोषित करने पर तुले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह बताना चाहिए कि कर्ज माफी के नाम पर किस प्रकार से छत्तीसगढ़ के भोले-भाले किसानों को उन्होंने ठगा है। छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का ढोल पीटने वाली कांग्रेस और मुख्यमंत्री बघेल शराब से आय बजट में बढ़ा कर किस प्रकार धड़ल्ले से शराब परोस रहे हैं। शराब का अतिरिक्त मूल्य किस प्रकार से कांग्रेस के चुनावी फंडिंग के लिए वसूला जा रहा है और छत्तीसगढ़ कांग्रेस किस तरह राहुल गांधी के एटीएम के रूप में काम कर रहा है। भुपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को ठगने का ऐसा ऐतिहासिक कार्य किया है कि बेरोजगारी भत्ता का वादा कर न सिर्फ वादे से मुकर गई अपितु भूपेश ने आगामी एक वर्ष के लिए सीधी भर्ती पर ही रोक लगा भोले-भाले युवाओं को ठगने का काम किया है। गरीबों का हक छिनने वाले जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मरीजों से स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान भारत योजना से मिलने वाले मुक्त इलाज के हक को छिनने का काम किया है वे आज किस मुह से अपने आप को उत्तर प्रदेश में इस प्रदेश का माटी पुत्र बता रहे है। बीते चार माह की सरकार ने प्रदेश की जनता के अहित करने का जो कीर्तिमान स्थापित किया है उससे स्पष्ट हो जाता है कि उत्तर प्रदेश में झूठ बोलने वाले माटी पुत्र नहीं छत्तीसगढ़ के विनाशक की तरह कार्य कर रहे है। सुंदरानी ने कहा कि उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जिनकी राष्ट्रीयता पर ही आज सवाल खड़े हो रहे है वे किस भय के चलते अपनी परंपरागत लोकसभा सीट छोड़कर वायनाड भाग गए है । क्या राहुल को उनके गंगाजल की कसम की पोल खुलने का डर था या गंगा माँ पर ही विश्वास नहीं रहा ।