रायपुर : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राष्ट्रीय एवरेज में छत्तीसगढ़ को सबसे पीछे बताया है , नल जल योजना को लेकर बैठक ली थी,उन्होंने यह भी कहा है कि केंद्र सरकार नहीं करेगी समझोता जिसके पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान कहा गलत बोलते हैं प्रहलाद पटेल जल संसाधन मंत्री आए थे तो बैठक में मैंने कहा था, कि आपने शौचालय बना दिया लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की आप घर घर में नल लगा रहे हैं लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं की बहुत सारे ऐसे गांव है जहां पानी नहीं मिल रहा, हर घर में नल लगा रहे हैं, सारे टूटियां शुरू हो जाएगी लाखों की तादाद में तब पानी कहां से मिलेगा और छत्तीसगढ़ सरकार नवरा प्रोजेक्टर पहले चालू किया है , ताकि जो भूमि का जल है वह पहुंचे, भारत सरकार पानी की व्यवस्था कर रही है क्या,बल्कि छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है पानी की व्यवस्था।
प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे पर मुख्यमंत्री ने कहा बस्तर में प्रियंका गांधी पहली बार गई, वहां की महिलाएं है आज भी इंदिरा गांधी को याद करते है और प्रियंका गांधी उनकी पोती है।
हमने किसानों और आदिवासियों का भरोसा जीता है। किसानों को धान की कीमत सबसे ज्यादा दी गई है, जो कानून यूपीए सरकार में बनाया गया उसे हमने लागू किया है, लघु वनोपज के लिए हमने कई घोषणाएं की है, शिक्षा के क्षेत्र में कई कार्य किए है बंद स्कूलों को खोला, मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई, हाटबाजार क्लिनिक, हॉस्पिटल जैसे कई सेवाएं दी जा रही मलेरिया मुक्त बस्तर बनाने में हमे सफलता मिली। बेरोजगारी भत्ता हम दे रहे, बस्तर की संस्कृति को बचाने का कार्य किया। भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के तहत न्याय राशि दी।
बसते के लोगो का विश्वास छग सरकार के साथ रहा है, सभी समाज का भरोसा है आदिवासी, किसान युवा का भरोसा है। इसमें बड़ी भूमिका सरकार के निर्णय का है पर विभागीय अधिकारियों ने इसका इंप्लीमेंटेशन किया। इसलिए आज नक्सल सिमट रहा। भरोसा का यह सम्मेलन जिसमे कई दशक बाद इतना भीड़ देखने को मिला।
बस्तर की 12 सीटों के भविष्य पर कहा जिन योजनाओं को हमने लागू किया इसका लाभ मिलेगा,इस वक्त विधानसभा की 12 सीट और लोकसभा की सीट हमारे पास है यहां तक कि पंचायत की सीटें भी हमारे पास है। छग या बस्तर हो हर वर्ग हमारे साथ है।
प्रियंका गांधी द्वारा की गई सराहना पर कहा साढ़े चार साल में आप गवाह है, ये अंतर खुद देख रहे है पहले नक्सल को हम बस्तर में देखते थे आज नक्सल वहा से समाप्त हो गया है,इन्ही विषयों पर हम चर्चा करते है,उन्होंe सराहना की मैं धन्यवाद देता हूं पर ये भूपेश बघेल की अकेले सराहना नही सरकार की सराहना है।
*भाजपा द्वारा प्रियंका गांधी के बिरनपुर नही जाने के सवाल पर कहा,,,*
हम सब लगातार जा रहे,,,,पर बीजेपी आग बुझाने के बजाए पेट्रोल डालने का काम करती है वो लाशों पर राजनीति करती है। सरकार की उनके परिजनों से चर्चा हुई बीजेपी आग भड़कने का काम कर रही हम आग बुझाने का,,,जल्द ही मंत्री और विधायक बिरनपुर जायेंगे…
*जल जीवन मिशन पर केंद्रीय मंत्री के सवाल का दिया जवाब।
यूपी में हुए एनकाउंटर पर कहा
वहां की कार्यशैली अलग है वहां लखीमपुर खीरी में मंत्री का बेटा गाड़ी से रौंद देता है, और कांग्रेस नेताओं को वहां जाने से रोका जाता है, जबकि हम किसी को नहीं रोक रहे जबकि यही अगर यूपी होता तो वे मिलने नही जाने देते।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म