राष्ट्रीय एवरेज में छत्तीसगढ़ बहुत ही नीचे स्तर मे है : केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
HNS24 NEWS April 13, 2023 0 COMMENTSरायपुर : केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर आज कलेक्टर और अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में रायपुर सांसद सुनील सोनी रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और तमाम अधिकारी उपस्थित थे, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा केंद्र सरकार के तीन विभाग की समीक्षा बैठक आज छत्तीसगढ़ में हुई, जिसमें केंद्र की योजना स्वच्छता, नल जल योजना पर चर्चा हुई, राष्ट्रीय एवरेज में छत्तीसगढ़ बहुत ही नीचे स्तर मे है, भारत सरकार की ओर से कोई दिक्कत नहीं है, और अगर उन्हें दिक्कत है तो उन्हें बात करना चाहिए, 2 सालों से धीमी गति से कार्य हुआ, जिसके चलते गति अवरुद्ध रहा है, भारत सरकार कतई समझौता नहीं करेगी।
टेंडर प्रक्रिया को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान कहा नव टेंडर निरस्त हुए हैं,मैंने निर्देश दिया है कि टेंडर की प्रक्रिया की गति तेज करनी पड़ेगी, क्वालिटी के बारे में भारत सरकार समझौता नहीं करती है ना करेगी और मैं इस पर राजनीति नहीं करना चाहता कि हम जांच करेंगे लेकिन कोई शिकायत आएगी तो हम जरूर जांच करेंगे ।
वही पत्रकारों के सवाल की : राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में लड़ा जा सकता है इसे आप किस रूप में देखते हैं?
जवाब : इस प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा,यहां के कांग्रेस के अध्यक्ष से पूछना चाहिए मैं इस पर कोई जवाब नहीं दे पाऊंगा।
सवाल : पत्रकारों द्वारा पूछा गया सवाल की राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद प्रियंका गांधी संभाल रही है कमाल ?
जवाब : इस प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस सवाल के जवाब में कुछ नहीं बोल पाऊंगा ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम