November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर :- परिवहन विभाग द्वारा विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक कदम और आगे बढ़ाया है । आज परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने यूपीआई आधारित क्यू आर बेस्ड भुगतान सुविधा की शुरुआत है । चलानी कार्यवाही में पारदर्शिता के लिए पीओएस मशीन का उपयोग होगा । विभाग द्वारा आज मोबाइल वे पैड से ओवरलोड गाड़ियों में चालान प्रक्रिया शुरुआत भी की जा रही है । विदेश की सड़कों पर अब ओवरलोड गाड़ियों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है । ओवरलोड गाड़ियों से जहां शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है वही सड़के भी समय से पहले खराब हो रही है । अब इन ओवरलोड गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने वेब्रिज खरीद लिया है । परिवहन विभाग के सभी फ्लाइंग स्क्वायड को मोबाइल वेब्रिज दिया जा रहा है इससे मालवाहक गाड़ियों का वजन चेक किया जा सकेगा ।

खबर विस्तार से 

मोबाइल वे-पैड से ओवरलोड गाड़ियों में होगा चालान प्रक्रिया का पारदर्शी और त्वरित एनफोर्समेंट

परिवहन मंत्री द्वारा विभाग में चालान भुगतान के लिए यूपीआई क्यूआर बेस्ड भुगतान सुविधा की शुरूआत

परिवहन विभाग द्वारा विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने यूपीआई आधारित क्यूआर बेस्ड भुगतान सुविधा की शुरूआत की। चालानी कार्रवाई में पारदर्शिता के लिए पीओएस मशीन का उपयोग होगा। विभाग द्वारा आज मोबाइल वे-पैड से ओवरलोड गाड़ियों में चालान प्रक्रिया की शुरूआत भी की जा रही है।

प्रदेश की सड़कों पर अब ओवर लोड गाड़ियों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। ओवरलोड गाड़ियों से जहां शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं सड़कें भी समय से पहले खराब हो रही हैं। अब इन ओवर लोड गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग ने मोबाइल वे ब्रिज खरीद लिया है। परिवहन विभाग के सभी फ्लाइंग स्क्वाड को मोबाइल वे ब्रिज दिया जा रहा है। इससे माल वाहक गाड़ियों का वजन चेक किया जा सकेगा।

ज्ञात हो कि प्रदेश में करीब चार लाख माल वाहक गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही हैं। इसके साथ प्रदेश से महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, झारखंड, पंजाब, उत्तर-प्रदेश और बिहार आदि राज्यों की गाड़ियां गुज़रती है। अत्यधिक संख्या में गाड़ी होने के वजह से सभी गाड़ी की जाँच करने में समस्या होती है । यदि ओवर लोड गाड़ियां पकड़ी भी गई तो इनके वजन का माप करने के लिए धर्मकांटा ले जाना पड़ता है। ऐसे में धर्मकांटा दूर होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के निदान के लिए परिवहन विभाग ने 07 मोबाइल ये-पैड खरीदा गया है। मोबाइल ये-पैड आने के बाद यह प्रदेशभर की अलग-अलग सड़कों पर खड़ी कर आने-जाने वाले माल वाहक गाड़ियों की तुरंत चेकिंग होगी। यदि ओवर लोड पाया गया तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इससे एक तरफ जहां राजस्व की वसूली में वृद्धि होगी वहीं दूसरी तरफ सड़कों की उम्र भी बढ़ जाएगी।

खदानों और उद्योगों के बाहर रहेगा मोबाइल वे-ब्रिज

परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेशभर की खदान और उद्योगों से निकलने वाली ज्यादातर गाड़ियां ओवरलोड होइल के आने के बाद इसे खदानों और उद्योगों के बाहर खड़ा कर दिया जाएगा। उसके बाद खदानों और उद्योगों से निकलने वाली गाड़ियों की जांच कर कार्रवाई होगी।

चालानी कार्रवाई में पारदर्शिता के लिए पीओएस मशीन का होगा उपयोग।

सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन के मुताबिक ट्रैफिक नियमो को तोड़ने वालों के चालानी • कार्यवाई में पारदर्शिता बनी रहे और काम जल्दी हो इसके लिए पूरे प्रदेश भर POS मशीन के जरिये ई चालान और ईपेमेंट की शुरुआत की जा रही है।

किसी व्यक्ति के पास जुर्माने की राशि नहीं है और ऑनलाइन भुगतान की कोई सुविधा भी नही है. तो उसका गाड़ी नम्बर और मोबाइल नम्बर फीड किया जाएगा. उससे एक sms जनरेट होगा. जो उसके फोन पर आएगा. इस नंबर पर पीओएस के जरिये लिंक भेजी जाएगी. जिस पर तीन दिन के अंदर भुगतान करना होगा। अन्यथा परिवहन कार्यालय में जाकर भी राशि भरी जा सकती है।

एक से अधिक दफा नियमो को तोड़ा तो बताएगी मशीन-

एक से अधिक दफा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों की अब खेर नही है. यदि पहले ई-चालान कटा है और दूसरी दफा फिर नियमों को तोड़ते पकड़े गए तो यह POS मशीन पुराना रिकार्ड बता देगी।

परिवहन विभाग से मिली जानकारी अनुसार POS मशीन कई तरह से काम करेगी इसमें एक साफ्ट वेयर है। इसके पीछे एक कैमरा भी लगा है जो मौके की फोटो उतारेगा. जिसमे ट्रैफिक नियमो की नए मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक विभिन्न धाराओं और उनके जुर्माने की राशि फीड है जिस धारा का उल्लंघन होगा उसको भरते ही जुर्माने की राशि सामने आ जायेगी और उसे भरना पडेगा ।

इस लेनदेन के लिए स्टेट बैंक आफ इंडिया से छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने टाइअप किया है। इसके लिए डेबिट कार्ड / एटीएम और नेट बैंकिंग आदि का उपयोग होगा। साथ ही यूपीआई / क्यू आर कोड सिस्टम के माध्यम से भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। इस पर गाड़ी का नंबर और नियम के उल्लंघन की जानकारी फीड करते ही पर्ची निकल जाएगी।

प्रदेश में ओवर लोड गाड़ियों की चेकिंग के लिए 07 मोबाइल वे ब्रिज की व्यवस्था की गई है। इससे प्रवर्तन अमले के द्वारा कहीं पर भी गाड़ी का वजन कराया जा सकेगा और प्रवर्तन में पारदर्शिता आयेगी। 105 के माध्यम से ऑनलाइन चालान होने से प्रवर्तन में पारदर्शिता आयेगी। UPI आधारित QR कोड के माध्यम से भुगतान करने की नई सुविधा भी शुरू।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT