पुलिस पार्टी को जान से मारने की नीयत से बम ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में शामिल 01 माओवादी गिरफ्तार
HNS24 NEWS April 4, 2023 0 COMMENTSबीजापुर : जिले में संचालित माओवादी विरोधी अभियान के तहत आज दिनांक 02-04-2023 को मिलिशिया कैडरों का ग्रामीणों के साथ बैठक करने की सूचना पर थाना बासागुड़ा व कोबरा 210 का संयुक्त बल थाना बासागुड़ा से ग्राम सारकेगुड़ा व कोरसागुड़ा की ओर गश्त सर्चिंग पर रवाना हुई थी । गश्त सर्चिंग के दौरान कोरसागुड़ा के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति अपनी उपस्थिति छिपाते हुये भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस बल द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पदम दामा उर्फ राकेश उर्फ सुरैया पिता पदम लखमू ,उम्र 35 वर्ष, साकिन कोरसागुड़ा थाना तर्रेम जिला बीजापुर का होना बताया ।
पूछताछ दौरान माओवादी पदम दामा उर्फ राकेश उर्फ सुरैया स्वयं को दिनांक 17-08-2012 को
चिलकापल्ली के जंगल में फायरिंग करने की घटना, दिनांक 02-10-2012 को आउटपल्ली, लाचरगुट्टा के पास पुलिस पार्टी पर बम ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना, दिनांक 06-08-2016 को राजपेंटा पुलिया के पास प्रेशर आईईडी लगाने एवं दिनांक 27-12-2016 को बासागुड़ा पोटाकेबिन के पास डायरेक्शनल पाईप बम ब्लास्ट करने की घटना में शामिल होना बताया । पकड़ा गया माओवादी वर्तमान में ग्राम कोरसागुड़ा जनताना सरकार पंच कमेटी के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था । उक्त माओवादी के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में पूर्व से 04 स्थाई वारंट लंबित होना पाये जाने से थाना बासागुड़ा में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म