November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : आज रायपुर नगर निगम का बजट पेश करने से पहले महापौर एजाज ढेबर  पहले काली माता  मंदिर जाकर माता काली की विधि विधान से पूजा अर्चना कर ,5 पंडितों द्वारा मंत्रोपचार कर लिया आशीर्वाद। रायपुर आकाशवाणी स्थित काली माता मंदिर पहुंचें थे रायपुर महापौर । दर्शन के पश्चात नगर निगम पहुंचें। चुनावी साल है। 2023 में चुनाव होना है। निगम के इस बजट में रोजगार शिक्षा महिला एवं बाल विकास, बुजुर्गो पर किया गया है विशेष फोकस । महापौर ने कहा कि इस बार नगर निगम में अन्य कार्यों के साथ-साथ कुत्तों के लिए भी डॉग सेंटर खोले जाएंगे क्योंकि रायपुर नगर वासी घुमंतू कुत्तों से परेशान हैं। यह डॉग सेंटर जोन 8 मोहबा बाजार के  क्षेत्र में खोला जा रहा है।

आज 1700 करोड़ का बजट पेश की। महापौर ने बजट  सूटकेस जो कि गोबर से बना हुआ है और छत्तीसगढ महतारी की तस्वीर बनी हुई है, जो की इंगित करता है कि सरकार का नरवा गरवा घुरुवा बाड़ी की। नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे की मोदूदगी में हो रहा है नगर निगम सदन सभा में यह बजट पेश की गई। रायपुर के सभी पार्षद, और एमआईसी के मेंबर भी उपस्थित ।

सभा की शुरूवाती दौर में भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे और सूर्यकांत राठौर ने रखी मांग कि कल से नवरात्रि पर्व की हो रही है शुरुवात ,नगर निगम बजट बहत की सभा एक दिन में नहीं होगी खत्म इसलिए नवरात्रि खत्म होने के बाद रखी जाए  अगली सभा, और सभा स्थगित किया जाए।
नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला विपक्ष पार्षद ने उठाया ,सभा में जोर दार हंगामेदार से हुई शुरुवात, पक्ष से अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शर्मा दे रहे हैं सफाई,विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित हैं।
हालाकि चुनावी साल में आखरी बजट है। सदन में तेलीबांधा में हो रहा डीवाईडर निर्माण पर भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने लगाया भ्रष्टाचारी का आरोप,अमृत मिशन , नल कनेक्शन पर को लेकर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। पक्ष के पार्षदों रखी पक्ष पेश की, बीजेपी पार्षद मृत्युंजय दुबे ने पूछा ,आखिर कितनी राशि से ठेकेदारों द्वारा कार्य करवाया गया और  उसके बाद एक और मुद्दा विपक्ष ने उठाया रायपुर में गंदा पानी की  सप्लाई को लेकर एक बार फिर से जोरदार हंगामा हुआ सभापति ने माहौल को शांत कराया।
महापौर एजाज ढेबर ने किया नगर निगम का बजट पेश,चुनावी साल का बजट पेश,,,विपक्ष पार्षदों की हंगामा,मोर आवास मोर अधिकार की रखी मांग,,,सभा ने हंगामा,भाजपा लगा रहे हैं नारे ,प्रधानमंत्री आवास की मांग के साथ दोरदार हंगामा,सभापति प्रमोद दुबे स्थिति को शांत करने की की गुजारिश,,साथ कुछ देर के लिए हुआ स्थगन
महापौर एजाज ढेबर ने किया बजट पेश ,,, महापौर एजाज बजट पठन कर रहे हैं,,कहा,,रायपुर नगर निगम की दशा और दिशा पर मैं और मेरा साथी दिन रात कर रहे हैं काम,शिक्षा,की दिशा, समाज की दिशा पर कार्य ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT