थाना खड़गांव पुलिस की अवैध शराब संग्रहण व परिवहन करने के वालो के विरूद्ध एक और कार्यवाही
HNS24 NEWS March 14, 2023 0 COMMENTSखड़गांव : दिनांक 14.03.2023 , पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं०चौकी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिनांक 14.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर से कि ग्राम सिवनी में कुछ व्यक्ति अवैध शराब सग्रहण कर परिवहन करने आने की सूचना पर गवाहो के साथ मौके पर ग्राम सिवनी मेन गेट के पास आरोपी रामनाथ उइके पिता हलालखोर लोहार उम्र 45 साल व बिरेन्द्र लाउने पिता बाबूलाल लाउने उम्र 26 साल साकिनान मोहगांव थाना लोहत्तर जिला कांकेर को रंगेहाथ अवैध शराब परिवहन करते पकड़े जाने पर मौके पर विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपीगण के कब्जे से एक जूट के बोरी के अंदर प्लास्टिक के थैला में रखा 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 3500 रूपये एवं शराब परिवहन में इस्तेमाल हुये मारूति ओमनी वाहन कमांक CG 04 HB 1724 कीमति करीबन 80000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण को अवैध रूप से शराब रखना व परिवहन करना पाये जाने से आरोपीगण के विरूध्द धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई एवं माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है। भविष्य मे भी श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे अवैध
शराब निर्माण, परिवहन व बिक्री के विरूद्ध खडगांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।
उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, प्र. आरक्षक 1695 रमेश कोरेटी, आरक्षक 1079 बिसेलाल भुआर्य आर. 883 देवेन्द्र ठाकुर आर. 1291 संतोष ठाकुर की सराहनीय भुमिका रही ।