थाना खमतराई, उरला, धरसीवा, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्रान्तर्गत 11 यार्डो में चल रहा था अवैध रूप से स्क्रैपिंग एवं कबाड़ का काम
HNS24 NEWS April 28, 2019 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : विगत कुछ दिनों से रायपुर पुलिस को रायपुर में अवैध रूप से वाहनों की स्क्रैपिंग, कबाड़ियों एवं अवैध रूप से डीजल बेचे जाने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। प्राप्त शिकायतों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच. शेख के द्वारा गंभीरता से लिया जाकर दिनांक 28.04.2019 को नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को इस तरह के अवैध रूप से कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली द्वारा रायपुर पुलिस के अलग-अलग थानो के थाना प्रभारियों सहित लगभग 50 अधिकारियों/कर्मचारी की अलग-अलग टीमों का गठन कर खमतराई, उरला, धरसीवा, आमानाका एवं कबीर नगर क्षेत्र में कार्यवाही की गई। 11 प्रकरण एवं 19 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई। कार्यवाही का विवरण निम्नानुसार है-आरोपी मोह0 आशु, मोह0 शामु कुरैशी एवं पिन्टु के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी/04 जे/5058 में अवैध रूप से रखे लोहे का स्क्रैप एवं लोहा करीब 12 टन कीमती 03 लाख रू. जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कबीरनगर मे धारा 41(1$4)/379 भादिव. के कायम कर अग्रिम कार्यवाही की गई। आरोपी नेक मोहम्मद एवं जय प्रकाश धु्रव के कब्जे से ट्रक क्रमांक सीजी/04/जेसी 5926 करीब 06 टन जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना आमानाका मे धारा 41(1$4)/379 भादिव. के कायम कर अग्रिम कार्यवाही की गई। आरोपी मिर्जा समीर बेग, हिम्मतलाल जांगड़े एवं मोहम्मद परवेज के कब्जे से 10 नग टायर कीमती 16,000 रूपये, 02 नग ट्रक का डिस्क 01 नग रोड रोलर गेयर बाक्स कीमती 6000 रूपये एवं 02 नग ट्रक का पुराना गेयर बाक्स कीमती 40,000 रूपये जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी के विरुद्ध पृथक पृथक थाना उरला में धारा 41(1$4)/379 भादिव. के कायम कर अग्रिम कार्यवाही की गई। आरोपी दिनेश साहू, शिव अग्रवाल एवं योगेश धु्रव के कब्जे से 16 टन कीमती 03 लाख, 02टन यार्ड एवं 12 नग टायर जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना खमतराई में पृथक पृथक धारा 41(1$4)/379 भादिव. के कायम कर अग्रिम कार्यवाही की गई।. आरोपी मनोज शाह के कब्जे से अवैध रूप से रखे 140 लीटर डीजल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना धरसीवा में 3,7 ई.सी. एक्ट, 385 भादवि. के तहत अग्रिम कार्यवाही की गई। धरसीवा क्षेत्रान्तर्गत यार्ड में आरोपीगण कमलेश नौरंगे, बिट्टू शाह, अजय शाह, विजय मण्डल, मनोज शाह, दयाशंकर यादव एवं नागमणी द्वारा जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी 10,470 रू. 14 नग मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसीवा में धारा 4(क)जुआ एक्ट तहत कार्यवाही की गई।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल