एमआईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान की अनुषंसा सर्वसम्मति से की
HNS24 NEWS March 7, 2023 0 COMMENTSरायपुर – आज नगर निगम रायपुर की मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता हुई। जिसमें वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग की ओर से दिये गये प्रस्ताव के अनुरूप प्रतिवर्षानुसार आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 के पुनरीक्षित बजट की जोन कार्यालयों एवं विभागाध्यक्षों से एकत्र कर तैयार बजट प्रस्तावों की स्वीकृति को एमआईसी ने सर्वसम्मति से नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में रखने अनुषंसा की ।
एमआईसी ने अधोसंरचना मद के तहत नगर निगम रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत जीर्ण शीर्ण सड़कों की मरम्मत एवं बीटी रिनिवल, पार्ट होल, पेच रिपेयर कार्य फेस 1 हेतु 2 करोड 7 लाख 62 हजार रू. फेस 2 हेतु 2 करोड 7 लाख 62 हजार रू. , फेस 3 हेतु 2 करोड 7 लाख 62 हजार रू, फेस 4 हेतु 2 करोड 59 लाख 97 हजार 500 रू. के लोककर्म विभाग के प्रस्ताव अनुसार विचारोपरांत स्वीकृति प्रदान कर दी है। शहरी गरीबी उपषमन एवं समाज कल्याण विभाग के प्रस्ताव अनुसार निराश्रित पेंषन योजना के सभी 10 जोनो से प्राप्त 253 सभी पात्र नवीन प्रकरणों एवं जोन 3, 6, 7, 8, 9 से राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत प्राप्त सभी 53 प्रकरणों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई है।
महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में एमआईसी ने अमृत मिषन योजना के तहत ग्राम कारा एवं निमोरा में निर्मित 35 एमएलडी एवं 90 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण 27 जुन 2022 को करने उपरांत नियमित संचालन किया जा रहा है। दोनो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से प्राप्त हो रहे उपचारित जल की मांग हेतु औद्योगित संस्थानों से लिखित में प्रस्ताव प्राप्त हुए है। औद्यौगित इकाई हीरा स्टील लिमिटेड ने 2000 के.एल.डी, व्ही. राजेष स्टील लिमिटेड ने 7000 के.एल.डी, आर.आर. इस्पात लिमिटेड ने 100 के.एल.डी, आलोक फेरो एलाइज लिमिटेड ने 1000 के.एल.डी. , हीरा फेरो एलाइज लिमिटेड ने 900 के.एल.डी. प्रतिदिन वांछित उपचारित जल की मात्रा की मांग की है। इस संबंध में एसएमपीएमसी मेसर्स पुराणिक ब्रदर्स द्वारा वर्तमान में प्रचालन एवं अनुरक्षण व्यय सहित उपचारित जल की लागत राषि 6 रू. प्रति किलो लीटर एसटीपी स्थल पर आकलन किया गया है। उपचारित जल से प्राप्त होने वाली राषि का उपयोग एसटीपी के विद्युत देयक एवं संधारण हेतु किया जा सकता है। उक्त औद्योगिक इकाईयों द्वारा स्वयं के व्यय पर नगर पालिक निगम रायपुर के एस.टी. पी से अपने उद्योग तक पम्पिंग तथा पाईप लाईन की व्यवस्था की जानी होगी। उपचारित जल की दर को प्रत्येक 2 वर्ष में विद्युत दर एवं प्रचालन एवं अनुरक्षण व्यय के अनुसार पुनरीक्षित किया जाना होगा। समय≤ पर केन्द्र सरकार एवं छ.ग. शासन द्वारा जारी निर्देषों का पालन किया जाना होगा। उपरोक्त शर्तो के आधार पर मांग अनुसार उपचारित जल प्रदाय किये जाने तथा उपचारित जल की दर 6 रू. प्रति किलोलीटर के प्रस्ताव को विचारोपरांत एमआईसी ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है।
एमआईसी ने जोन 2 के प्रस्ताव अनुसार दानवीर भामाषाह वार्ड क्रमांक 26 में गुढियारी पहाडी चैक से मंगलबाजार तक डामरीकरण कार्य हेतु स्वीकृति पष्चात कार्यादेष दिया गया था किंतु उक्त मार्ग में लोकनिर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण कार्य कर दिया गया है। उक्त मार्ग के स्थान पर स्थल परिवर्तन करते हुए स्वीकृत राषि 10.38 लाख से ही महाकालेष्वर मंदिर से बबला आटा चक्की होते हुए कमल दाल मील शंकर मंदिर लाईन तक डामरीकरण किये जाने के वार्ड पार्षद श्री सुन्दर लाल जोगी के पत्र अनुसार स्थल परिवर्तन किये जाने को स्वीकृति दी है। वहीं जोन 2 के प्रस्ताव अनुसार नगर निगम आयुक्त के पत्र दिनांक 20 फरवरी 2020 के अनुरूप निगम क्षेत्र में जयस्तंभ चैक से शहीद स्मारक मिलेनियम प्लाजा होते हुए रजबंधा मैदान पुराना नाला तक नाला निर्माण करने 3 करोड रू. के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष प्राप्त हुए जिस पर हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड जोन क्रमांक 2 के तहत जयस्तंभ चैक से रजबंधा मैदान पुराना नाला तक नाला निर्माण करने 189.33 लाख रू. का प्राक्कलन तैयार किया गया है। जोन 4 के तहत जवाहर नगर से बांस टाल होते हुए मिलेनियम प्लाजा तक नाला निर्माण करने 108 लाख रू. का प्राक्कलन तैयार किया गया हैं कुल 297.33 लाख रू. का व्यय संभावित है। एमआईसी ने जयस्तंभ चैक से शहीद स्मारक मिलेनियम प्लाजा होते हुए रजबंधा मैदान पुराना नाला तक नाला निर्माण करने विभागीय प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है। वहीं जोन 9 के प्रस्ताव अनुरूप आनंद नगर , गायत्री नगर, कविता नगर, कचना क्षेत्र में नाला निर्माण हेतु 456.49 लाख रू. के प्रस्ताव को एमआईसी ने स्वीकृति दी है। जोन 3 के कालीमाता वार्ड क्रमांक 11 के तहत रेल्वे पुलिया के पास से ई ब्लाक तक नाला निर्माण करने बारिष में श्रीराम नगर क्षेत्र एवं खम्हारडीह तालाब के ओव्हर फ्लो का पानी अनुपम नगर रेल्वे लाईन के समीप जमा हो जाता है। सडक में पानी भरने से आस पास के निवासियों के घरों में बारिष के पानी भरने से संबंधित समस्या को दूर कर निकासी का प्रबंधन देने 2 करोड के नाला निर्माण के प्रस्ताव को एमआईसी ने महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में सर्वसम्मति से स्वीकृति दे दी है। एमआईसी ने नगर निवेष मुख्यालय के प्रस्ताव अनुसार रायपुर निगम क्षेत्र में विभिन्न मोबाईल होर्डिंग एजेंसियों को 2 मोबाईल होर्डिंग पर विज्ञापन प्रचार की अनुमति दिये जाने के प्रस्ताव को विभागीय प्रस्ताव अनुसार स्वीकृति दी है। सामान्य प्रषासन विभाग के प्रस्ताव अनुसार सहायक ग्रेड 2 निगम सचिवालय में श्री राजेष कुमार चैबे को संविदा नियुक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव की अनुषंसा की गई। जोन 8 के प्रस्ताव अनुसार वार्ड 19 व वार्ड 2 के तहत प्रगति नगर टीचर्स कालोनी सीता नगर एवं कबीर नगर में 3 करोड रू. नाला निर्माण का प्राक्कलन बनाया गया है। वर्षा काल के दौरान अतिवृष्टि होने से जलभराव की स्थिति निर्मित होने से वार्ड 20 में टीचर्स कालोनी, अनुव्रत विहार एवं आस पास विकसित कालोनी, वार्ड 19 अषोक नगर क्षेत्र , वार्ड 2 कबीर नगर अविनाष आषियाना फेस 4 , सीता नगर आदि क्षेत्रों के रहवासी लोगो को बरसात के दिनों में निचली बस्ती होने के कारण कच्ची नाली का पानी वार्डवासियों के घरों में प्रवेष कर जाने से 50-60 घरों में स्थिति दयनीय हो जाने को देखते हुए वार्डवासियों को समुचित सुविधा देने प्रस्ताव नाला निर्माण को स्वीकृति एमआईसी ने दी है।
एमआईसी जोन 8 के प्रस्ताव अनुसार सोनडोंगरी में दर्ज भूमि को स्लाटर हाउस निर्माण हेतु नगर निगम रायपुर को आबंटित भूमि पर डाॅग सेल्टर निर्माण करने हेतु 1 करोड 20 लाख रू. का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें प्रथम चरण में कार्य कराये जाने हेतु 48 लाख 50 हजार रू. की स्वीकृति रायपुर शहर में बढते आक्रामक कुत्तों के आतंक से आम नागरिको के बचाव एवं वाहनों से सड़कों के किनारे दुर्घटनावष घायल कई कुत्तों का सुलभ उपचार किये जाने हेतु स्लाटर हाउस भूमि पर प्रथम चरण में कार्य कराये जाने हेतु प्रस्ताव अनुसार एमआईसी ने स्वीकृति दी है। स्वच्छ भारत मिषन के तहत अन्य एजेंसी द्वारा निर्मित सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों के संचालन एवं संधारण हेतु आवष्यक विभागीय प्रस्ताव नियमानुसार राज्य शासन को स्वीकृति हेतु भेजने की एमआईसी ने अनुषंसा की है। जोन 10 में गुरू घासीदास वार्ड 49 के तहत तेलीबांधा गली नंबर 7 के पास पाईप लाईन विस्तार एवं अमलीडीह जलागार में वाल्व बदलने के कार्य को स्वीकृति एमआईसी द्वारा दी गई है। एमआईसी ने संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में कर्मा चैक से कृष्णा नगर गली नंबर 6 तक का नाम भक्त माता कर्मा के नाम से नामकरण करने के संबंधित वार्ड पार्षद के आवेदन के अनुसार विभागीय प्रस्ताव की नियमानुसार अनुषंसा की है। वार्ड 48 के तहत जायसवाल किराना स्टोर्स के पास उत्कल बस्ती तक सीसी रोड निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन करके वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री अजीत कुकरेजा के पत्र अनुसार वार्ड में श्याम नगर में राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में सामान्य मद के तहत 14.1 लाख में सीसी रोड निर्माण कार्य कराये जाने के जोन 3 के प्रस्ताव को एमआईसी ने स्वीकृति दी है। एमआईसी ने तेलीबांधा उद्यान में चिन्हित 3.42 एकड़ भूमि से 2.28 एकड भूमि पर वन विभाग द्वारा कृष्ण कुंज का विकास करने उपरांत शेष 1.14 एकड़ रिक्त भूमि पर 36 फूड पार्क निर्माण हेतु भूमिपूजन मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल द्वारा 19 अगस्त 2022 को करने के उपरांत उसकी राषि शासन से स्वीकृति सहित अपेक्षित होने पर राषि शासन से प्राप्त नहीं होने पर तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर 36 फूड पार्क का निर्माण पीपीपी मोड पर किये जाने के विभागीय प्रस्ताव को महापौर श्री एजाज ढेबर के नेतृत्व में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी है। जोन 7 के प्रस्ताव अनुसार राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सी मार्ट योजना के क्रियान्वयन के लिए अग्रसेन चैक में स्थित मंगलम व्यवसायिक परिसर के भूतल में 4 हजार वर्गफुट एवं प्रथम तल पर 2000 वर्गफुट की मांग मुख्य परिचालन अधिकारी रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा की गई है। भू तल में चयनित स्थल दुकान 1 से 8 में 2 दुकानें निविदा के माध्यम से पूर्व में प्रांजल नेचुरल फूड पार्क प्रा.लि. रायपुर निदेषक डाॅ. श्रद्धा अग्रवाल एवं कन्हैयालाल छुगानी को 30 वर्षीय लीज में आबंटित है। उक्त दोनो दुकानों सी मार्ट के लिए उपयोग की जानी है। प्रभावित दुकानदारों से परिसर में ही अन्य रिक्त दुकानें आबंटित किये जाने सहमति प्राप्त की गई है। परिवर्तन पष्चात नगर निगम रायपुर को दुकान क्रमांक 5 व 7 वापस हो जायेंगी जिन्हें सी मार्ट हेतु प्रदान किया जायेगा। प्रस्ताव अनुसार दुकान परिवर्तन की स्वीकृति एमआईसी में दी गई है। एमआईसी ने इसके अलावा निर्धारित एजेण्डा अनुसार अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा एवं विचार विमर्ष कर आवष्यक निर्देष नियमानुसार दिये। कुल 28 प्रस्तावों पर नियमानुसार विचार विमर्ष किया गया। महापौर ने सभी एमआईसी सदस्यों से सुझाव मांगे। एमआईसी सदस्यों ने जनहित से संबंधित विभिन्न विषयों पर सुझाव रखें । चर्चा के दौरान आयुक्त ने जोन कमिष्नरों को रंगों के त्यौहार होली के तत्काल पष्चात सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक व चर्चा कर गर्मी में संभावित जल संकट की स्थिति पर योजना तैयार कर तत्काल आवष्यक कार्यवाही जलसंकट के निदान हेतु प्रषासनिक तौर पर प्रभावी रूप से करने निर्देषित किया ताकि गर्मी के दौरान सुगम जल प्रदाय व्यवस्था में नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा का अनावष्यक रूप से सामना न करना पडे़।
इस बैठक आयुक्त मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री ज्ञानेष शर्मा, कुमार मेनन, नागभूषण राव, सुन्दर लाल जोगी, आकाष तिवारी, रितेष त्रिपाठी, सुरेष चन्नावार, सहदेव व्यवहार, अजीत कुकरेजा, अंजनी राधेष्याम विभार, द्रौपती हेमंत पटेल, अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, पंकज शर्मा, मुख्य अभियंता आर.के. चैबे, निगम सचिव विनोद पाण्डेय, जोन कमिष्नरगणों, अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति थे।