पशु सखियों एवं गौसेवकों हेतु त्रैमासीक कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संपन्न
HNS24 NEWS March 3, 2023 0 COMMENTSरायपुर, दिनांक 03 मार्च 2023। राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती), रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पशुधन विकास अभिकरण के वित्तीय सहयोग से राष्ट्रीय गोकुल मिशन अन्तर्गत 3 माह के ‘‘कृत्रिम गर्भाधान मैत्री प्रशिक्षण’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में रायपुर, गरियाबंद एवं मुंगेली जिले से पशु सखी एवं गोसेवको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस तीन माह के प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन विभाग के प्रशिक्षको द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को एक माह का क्लास रुम प्रशिक्षण विभिन्न मॉडल एवं पिक्चर के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षाणार्थियों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के डेयरी फार्म मे भी प्रायोगिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विभिन्न गौशालाओं एवं अंजोरा में संचालित डेयरी फार्म एवं अन्य केन्द्रों का भ्रमण भी करवाया गया। इस तीन महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन राज्य कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान (समेती) के संचालक जी.के. निर्माम के मार्गदर्शन में डॉ. शिन्दे द्वारा किया गया। आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सभाकक्ष में समेती के संचालक जी.के. निर्माम ने सभी मैत्री प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी।