निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग ने हीरापुर रोड़ एवं कबीर नगर में बिना अनुमति निर्माण कराई गयी 10 दुकानों का नोटिस के उपरांत भी नियमितीकरण नहीं करवानेजाने पर सीलबंद
HNS24 NEWS March 3, 2023 0 COMMENTSरायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर सभी 10 जोनों में बिना अनुमति निर्मित कराई गयी दुकानों पर जोनों के नगर निवेश विभाग द्वारा जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में अभियान चलाकर कार्यवाही तेजी के साथ की जा रही है। इस क्रम में आज नगर निगम जोन क्रमांक 8 के नगर निवेश विभाग की ओर से जोन कमिश्नर अरुण धु्रव के नेतृत्व, कार्यपालन अभियन्ता संजय शर्मा, सहायक अभियंता ईष्वर लाल टावरे, नगर निवेश विभाग की उप अभियन्ता रुचिका मिश्रा, अक्षय भारद्वाज एवं सम्बंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में निगम जोन क्रमांक 8 के पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर एवं शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के हीरापुर रोड बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर वार्ड क्रमांक 2 के कबीर नगर बाजार क्षेत्र में नगर निगम जोन 8 के नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति निर्मित कराई गयी 4 दुकानों बलराम साहू, षिव कुमार देवांगन, राजू साहू, नितिन अग्रवाल की दुकानों एवं वार्ड क्रमांक 21 के हीरापुर रोड़ बाजार क्षेत्र में सुरेष मिश्रेकर, विजय चक्रधारी, मोहित मुकेष, कुलदीप श्रीवास्तव, गिरीष कुमार, ओम श्रीवास्तव की 6 दुकानों को सम्बंधित दुकानदारों द्वारा नोटिस देने के उपरांत भी नियमितीकरण करवाने हेतु नगर निगम में आवेदन नहीं देने पर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की है. साथ ही बिना अनुमति निर्मित कराई गयी सम्बंधित 10 दुकानों के संचालकों को अपनी दुकानों का नियमानुसार नियमितीकरण करवाने शीघ्र आवेदन देने कहा गया है, अन्यथा की स्थिति में विधि अनुरूप कड़ी कार्यवाही करने की स्पष्ट चेतावनी निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग के अभियंताओं ने सम्बंधित दुकानदारों को दी हैै। जोन कमिश्नर ने कहा कि जिन दुकानदारों ने रायपुर नगर पालिक निगम के नगर निवेश विभाग की बिना अनुमति दुकानों का निर्माण कराया है, वे स्वतः अपनी दुकानों का नियमानुसार नियमितीकरण करवाने हेतु आवेदन शीघ्र जोन कार्यालय के नगर निवेश विभाग में दे देवें, अन्यथा की स्थिति में अभियान चलाकर निगम जोन नगर निवेश विभाग द्वारा नियमितीकरण नहीं करवाये जाने पर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार आज निगम जोन 7 कमिष्नर विनोद पाण्डेय के निर्देष पर जोन नगर निवेष विभाग के सहायक अभियंता शरद देषमुख, उपअभियंता सुश्री सपना एवं संबंधितों की उपस्थिति में जोन के तहत शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 के कोटा रामनगर मार्ग में 6 दुकानदारों राजेष मोटवानी, गोपाल अग्रवाल, शैलेन्द्र गोयंका, अपूर्वा अग्रवाल, रैनी सिंग चावला, कंचन पवार की दुकानों को निगम जोन 7 नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्माण कराये जाने पर सील बंद करने की कडी कार्यवाही की गई है। वहीं जोन 4 के प्रभारी जोन कमिष्नर हेमंत शर्मा के निर्देष पर कार्यपालन अभियंता लोकेष चंद्रवंषी , सहायक अभियंता दीपक देवांगन, जोन नगर निवेष विभाग की उपअभियंता मनीषा निराला, नवीन वर्मा एवं संबंधित कर्मचारियों ने जोन के तहत पंडित रविषंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र में शुभम के मार्ट की 3 दुकानों, अभिनंदन टावर्स, मोहे मान्यवर सहित 10 बडी दुकानों के संचालकों को अगले 24 घंटे के भीतर नियमानुसार नियमितिकरण आवेदन जोन 4 कार्यालय में जमा करने नोटिस दी है। अन्यथा की स्थिति में संबंधित दुकानदारों को सीलबंद की कडी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई है। वहीं आज जोन 4 नगर निवेष विभाग ने कटोरा तालाब के पास सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 47 के क्षेत्र में निगम नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी नितिन शाह की दुकान को सील बंद करने की कार्यवाही की ।
जोन 2 कमिष्नर डाॅ. आरके डोंगरे के निर्देष पर सहायक अभियंता आषीष शुक्ला एवं उपअभियंता फिरोज फारूकी, कृष्णा सहित संबंधितों की उपस्थिति में जोन के तहत देवेन्द्र नगर आवासीय क्षेत्र. में बिना अनुमति निर्मित दुकान कोे सीलबंद करने की कार्यवाही की गई है। जोन 10 कमिष्नर दिनेष कोसरिया के निर्देष पर नगर निवेष उपअभियंता अतुल सहित संबंधित कर्मचारियों ने जोन के तहत डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के तहत अमलीडीह मुख्य मार्ग में व्यवसायिक परिसर में निगम नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दीपक कोहली एवं लता पंजवानी, कमल विहार सेक्टर 5 स्थित व्यवसायिक परिसर में सुषांत डबल की दुकान को सीलबंद करने की कार्यवाही की। वहीं जोन 5 कमिष्नर राजेष गुप्ता के निर्देष पर कार्यपालन अभियंता विमल शर्मा , नगर निवेष उपअभियंता अतुल बंसल एवं संबंधितों की उपस्थिति में भाठागांव बाजार क्षेत्र में जोन नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकान को सीलबंद कर दिया गया।
जोन 3 कमिश्नर राकेष शर्मा के निर्देष पर नगर निवेष उपअभियंता रंजीत बारवा , अंजली बारले एवं संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में जोन नगर निवेष विभाग ने जोन के तहत मोवा मुख्य मार्ग में नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकानों को सीलबंद करने की कार्यवाही की है। जोन 1 जोन कमिष्नर एनआर चंद्राकर के निर्देष पर जोन नगर निवेष उपअभियंता अजीत सिंह राठौर एवं संबंधित कर्मचारियों ने जोन 1 के तहत बाजार क्षेत्र में जोन नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकानों को सीलबंद करने की कडी कार्यवाही की है। जोन कमिष्नरों ने बताया कि आयुक्त के आदेषानुसार सभी जोनों में जोन स्तर पर जोन नगर निवेष विभाग के अभियंताओं द्वारा बाजार क्षेत्रों में जोन नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति निर्मित करायी गयी दुकानों को सीलबंद करने की कार्यवाही अभियान पूर्वक निरंतर जारी रहेगी। जोन कमिष्नरों ने जोन के वार्डो के सभी बाजार क्षेत्रों के ऐसे दुकान संचालकों से अपनी दुकानों का नियमितिकरण नियमानुसार करवाने शीघ्र आवेदन जोन कार्यालय के नगर निवेष विभाग में देने कहा है। जिन्होने बाजार क्षेत्रों में निगम नगर निवेष विभाग की बिना अनुमति दुकानों को निर्मित करवा लिया है। अन्यथा की स्थिति में सीलबंद करने की कडी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म