बृजमोहन अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से की माग रेबीज का इंजेक्शन मंगा कर सबको लगाने की मांग
HNS24 NEWS March 3, 2023 0 COMMENTSरायपुर : विधानसभा : विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है । आज विधानसभा में गरमा गरमी का माहौल है। विधानसभा में आज उठा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का मुद्दा, भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया टीम के चयन और खेल के मान्यता पर सवाल पूछा,खेल मंत्री ने दिया जवाब 13 लाख लोगों ने लिया हिस्सा,छ ग की जनसंख्या का दस प्रतिशत इस अयोजन से जुड़ा रहा है,सत्ता पक्ष ने खेल के लिए बधाई देने के बजाए सवाल पूछे जाने पर उठाई आपत्ति, चयन को लेकर कोई बाध्यता नही थी , टीम आने पर उनको ब्लाक स्तर की प्रतियोगिता में मौका दिया गया है।कोई रोक टोक नही थी, छत्तीसगढ़ी खेलों को संबद्धता और नौकरी में खिलाड़ियों को आरक्षण पर सदन में हंगामा, विधानसभा में बृजमोहन अग्रवाल की टिप्पणी से हुआ बवाल,बृजमोहन अग्रवाल में सत्ता पक्ष के हंगामे पर की टिप्पणी,स्वास्थ्य मंत्री से की माग रेबीज का इंजेक्शन मंगा कर सबको लगाने की मांग, भाजपा विधायक ब्रिजमोहन अग्रवाल का विधानसभा सचिवालय पर लगाया आरोप,सत्ता पक्ष के रेबीज के इंजेक्शन को लेकर टिप्पणी, पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ट नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा रिकार्ड से विपक्ष के खिलाफ की गई असंसदीय टिप्पणी कोई नही हटाई गई।
वहीं विपक्ष ने उठाया कवासी लखमा की सदन में उपस्थिति के बाद भी जवाब नही देने का मुद्दा। विपक्ष ने सदन मंत्री कवासी लखमा के विभाग के सवाल का जवाब मंत्री अकबर ने दिया था।विपक्षी सदस्य ब्रिजमोहन अग्रवाल , अजय चन्द्राकर ने उठाई आपत्ति, संसदीय इतिहास में आज तक कभी मंत्री की उपस्थिति के बावजूद दूसरे मंत्री के जवाब देनेका नही है कोई उदाहरण, सत्ता पक्ष के व्यवहार पर विपक्ष ने जताई नाराजगी, विधानसभा उपाध्यक्ष से मांगी व्यवस्था।