अक्षय कुमार ने सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्थी , मृतिका के पति का मितान ही निकला आरोपी
HNS24 NEWS March 2, 2023 0 COMMENTSअंबागढ़ चौकी : थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी दिनांक 01.03.2023,पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी वाय. अक्षय कुमार ( आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अंबागढ़ चौकी श्री अर्जुन कुरें के मार्गदर्शन में ग्राम मुरारगोटा में हुए महिला की निर्मम हत्या की गुत्थी को आखिर अंबागढ़ चौकी और साईबर सेल की जुगलबंदी टीम ने 15 दिन की अथक प्रयासों ने आखिरकार आरोपी मितान को बेपर्दा कर गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 16.02.2023 को ग्राम मुरारगोटा कोटवार द्वारा रात्रि में मोबाईल फोन से
सूचना दिया कि गांव के जैतराम लाटिया के भर्री खेत में गांव की महिला भुखी बाई लाटिया की क्षत विक्षत अवस्था मैं लाश मिली है, कि सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े तत्काल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल को पुलिस कब्जे में लेकर हालात वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, सूचक निजमल लाटिया के रिपोर्ट पर देहाती मर्ग कायम किया, शव पंचनामा कर मृतिका के शव का पीएम कराया गया, मर्ग जांच, घटना स्थल निरीक्षण, घटना स्थल से पाए गए भौतिक साक्ष्य, वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा घटना स्थल निरीक्षण में पाए गए तथ्यों के आधार लिए राय तथा वारदात का तरीके के आधार पर मृतिका की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात कारणों से हत्या करना प्रतीत हो रहा था, मृतिका की पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर हत्या होने की पुष्टि हुई जिस पर जांचकर्ता पुलिस अधिकारी थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अप० क्रमांक 35/2023 धारा 302, 201 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ किया। घटना के बाद लगातार अंबागढ़ चौकी पुलिस और साईबर सेल की टीम मृतिका के परिजनों, गांववालों से गहन पूछताछ कर मृतिका के संपर्क में रहे लोगों से हत्या का कारण जानने कई दृष्टिकोण से अटकलें लगाती रही, इस दौरान संदेही डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी से पूछताछ करते समय उसके हाथों में आए चोंट खरोंच लगने के कारण पूछने पर उलजलूल जवाब देने लगा जिस पर पुलिस को संदेही पर घटना करने पक्की विश्वाश होने लगा, जिसे एकमत अमली से पूछताछ करने पर अंततः आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया पुलिस की विगत 15 दिनों तक अथक परिश्रम रंग लाई, आरोपी को हत्या करने का कारण पूछने पर बताया कि घटना दिनांक 16.02.2023 को बढ़ाई का काम करने गांव के बालचंद के घर गया था, दोपहर खाना खाने अपने घर आया था, खाना खाकर दोपहर लगभग 02:00 बजे मृतिका भुखी बाई अकेली खेत में होगी जानकर खेत तरफ गया, मृतिका भुखी बाई अपने खेत में लाखड़ी फसल की रखवाली करने अकेली खेत गई थी, मृतिका और आरोपी आपस में मित मितानीन रिश्ता होते है इसी बात का फायदा उठाने आरोपी मृतिका के पास जाकर अकेली होने का फायदा उठाते संभोग करने की मांग करने लगा, मृतिका मना कर उपरोक्त बातें अपने पति तथा परिवार वालों को बताने की धमकी देकर भागने का प्रयास करने लगी तो आरोपी अपनी मंशे पर पानी फिरता देख तथा अपना कारगुजारी छिपाने भुखी बाई को दौड़कर पकड़ लिया, इस दौरान मृतिका अपने बचने की जोरोआजमाइश करते आरोपी के हाथ में चोंट खरोंच पहुंचाई थी, इस खींचातानी में मृतिका के बदन के कपड़े अस्त व्यस्त हो गया था, आरोपी डकेश उर्फ डाकेश्वर भुखी बाई को खेत में पटक दिया और वहीं पास पड़े पत्थर से निरंतर ताबड़तोड़ हमला कर मृतिका लहू लूहान कर दिया तथा उसी की साड़ी से उसकी गला, मुह दबाकर हत्या कर देना व पत्थर को खेत में फेंक देना बताया, घर जाकर कपड़े बदलकर अपने काम पर चले जाना, शाम को गांव वालों के साथ मृतिका को ढूंढने में मदद करना स्वयं को बचा लेने के लिए, घटना स्थल से साक्ष्य छुपाना बताया, घटना स्थल से मृतिका के शव बरामदगी बाद पीएम होने के बाद मृतिका की साड़ी, एवं अन्य कपड़े को जप्त कर लिया गया था, आरोपी के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किए पत्थर को जप्त किया जाकर आरोपी डाकेश उर्फ डाकेश्वर मंडावी पिता छगन लाल मंडावी उम्र 35 साल निवासी मुरारगोटा थाना अंबागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को दिनांक 28.02.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया |
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, साईबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक कमलेश बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र साहू, बिसेलाल कंवर, प्रधान आरक्षक 1701 उमेश कुमार यादव, प्रधान आरक्षक 1624 गौतम भूआर्य, आरक्षक 454 सुशील राऊत, आरक्षक 1434 डामेश्वर ठाकुर, आरक्षक 1141 ओम प्रकाश चंद्रा, आरक्षक 1674 विजय कुर्रे, आरक्षक 1366 ललित कुंजाम, 1354 रविकांत कलामें, 718 भुनेश्वर कंवर, 880 विवेक सिंह, महिला आरक्षक 621 शशिकांता धुर्वे, 1125 कुंती उइके, म0स0आर0 06 अजय लक्ष्मी पुराने एवं थाना अं० चौकी के स्टाफगणों का उल्लेखनीय भूमिका रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म