दर्दनाक सड़क हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रही कांग्रेस सरकार : कौशिक
HNS24 NEWS February 25, 2023 0 COMMENTSरायपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बलौदा बाजार जिले के ग्राम भाठापारा में हुए सड़क हादसा अत्यंत ही पीड़ादायक है। उन्होंनें कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं ने सबको विचलित कर रखा है और कांग्रेस सरकार सड़क हदासों को विराम लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। जिस प्रकार से लगातर दर्दनाक सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है इसके बावजुद भी कांग्रेस सरकार सबक नहीं ले रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हादसों के बाद मृतकों के परिवारों को मुआवजा देनें में आगे तो आ जाते हैं परन्तु सड़क व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कुछ नहीं सोचते, वे उनके परिवारों का दुख नहीं समझ सकते। उन्होनें कहा कि हाल ही में भानुप्रतापपुर के कोरर पर सड़क हादसे में 8 छात्रों की जान गयी थी और अब भाठागांव में 11 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इस तरह की घटनाएं प्रदेश के हर जिले में लगातर बढ़ते जा रही है और यातायात पुलिस का पता तो प्रदेश में पता ही नहीं है। उन्होनें कहा कि इसका मूल कारण ही सड़को की दुर्दशा व यातायात व्यव्स्था का दुरुस्त होना ही है जिसकी मुल रूप से जिम्मेदार प्रदेश की कांग्रेस सरकार हैं। उन्होंने कहा कि हर जिले में हर अनुविभाग में एक यातायात पुलिस उप अधीक्षक की नियुक्ती हो साथ ही यातायात पुलिस की जिम्मेदारी तय की जाए जिससे की ऐसे हादसा को रोका जा सके। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कौशिक ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और कहा कि कांग्रेस सरकार इस हादसे की जल्द से जल्द कार्यवाही करें एवं जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा दिलाई जाए साथ ही घायल हुए लोगों को तत्काल ही निःशुल्क स्वास्थ्य की व्यवस्था की जाए एवं सड़क हादसों को रोकने के लिये ही शिघ्र ही ठोस नीति बनाए जाए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म