रायपुर : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में समूचा गांधी परिवार छत्तीसगढ़ आ रहा है, तब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगना चाहिए ना कि जो इवेंट मैनेजमेंट के लोग उन्हें जो कथित तौर पर जो छत्तीसगढ़ की तस्वीर दिखाए उससे खुश होना चाहिए। उन्होंने कहा कि टूटे हुए लोग जमाना जोड़ने चले है। जो बिखर रहा है उसकी चिंता कोई नहीं कर रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में जो हालात बनते जा रहे है उस पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को संयुक्त रूप से जवाब देना चाहिए।
कौशिक ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर कहा कि कांग्रेस हमेशा इस बात का घमंड करती है कि हमें जनता ने विशाल जनमत के साथ सत्ता सौंपी है, लेकिन जनता की उम्मीदों पर कांग्रेस कहीं पर भी खरी नहीं उतर रही है। पूरे प्रदेश में जिस तरह से अपराध की घटनाएं हो रही है इससे भय का वातावरण व्याप्त है। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में जिस तरह से एक युवती पर घातक हथियार से हमला कर सरेआम सड़को पर घुमाया जाता है इससे चिंता जनक तस्वीर और क्या हो सकती है? प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू नक्सली वारदातों पर भी कुछ नहीं बोलते और इस तरह के लगातार हो रहे अपराधों से ऐसा लगता है कि मानों प्रदेश भगवान भरोसे ही चल रहा है। उन्होनें कहा कि जिस तरह कि अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है अब छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ के नाम पर कुख्यात होता जा रहा है जिसके लिये कांग्रेस की सरकार पूर्णरूप से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिये जिम्मदार लोगों पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म