नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने दी महाराष्ट्र के राज्यपाल बैस को शपथ ग्रहण पर बधाई
HNS24 NEWS February 18, 2023 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल और छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र रमेश बैस को शपथ ग्रहण के अवसर पर बधाई प्रेषित करते हुए कहा है कि त्रिपुरा और झारखंड में राज्यपाल रहते हुए छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले रमेश बैस जी देश के विशाल राज्य महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में छत्तीसगढ़ का सम्मान ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस छत्तीसगढ़ की धरोहर हैं। छत्तीसगढ़ को उन पर गर्व है। छत्तीसगढ़ की जनता गौरवान्वित है कि छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र बैस जी को देश के एक बड़े राज्य, जिसे देश की आर्थिक राजधानी कहते हैं, का राज्यपाल बनाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश भाजपा ने छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र रमेश बैस को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पदभार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है। पूर्व मंत्री, वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता तथा छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर ने रमेश बैस को छत्तीसगढ़ का गौरव पुत्र बताते हुए कहा है कि वह महाराष्ट्र में छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रतीक बनकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाएंगे।
प्रदेश भाजपा महामंत्री राज्य शासन के पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस के शपथ समारोह के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि रमेश बैस जी ने छत्तीसगढ़ की माटी का सम्मान बढ़ाया है। प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा ने बैस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ के कर्मठ माटी पुत्र हैं और उनके योगदान को हमेशा सम्मान मिलता रहेगा। प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रमेश बैस महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में छत्तीसगढ़ का सम्मान बढ़ाएंगे। उनकी योग्यता और अनुभव का लाभ महाराष्ट्र की जनता को मिलेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म