सभी विधायक मंत्री कार्यकर्तागण एक पटरी पर चलेंगे और 2023 में छत्तीसगढ़ सरकार बनाएंगे पर बनी रणनीति
HNS24 NEWS February 4, 2023 0 COMMENTSरायपुर : रामानुजगांज के विधायक बृहस्पति सिंह ने बताया कि आज हमारे कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा सिविल लाईन में बैठक में बहुत सारे बात हुई बहुत मुलाकात हुई और सभी लोगों में पहली बार मैसेज छत्तीसगढ़ी प्रभारी मिली है जिन्होंने सारे विधायकों से खुलकर अपने-अपने विधानसभा के बारे में और संगठन से लेकर सरकार से लेकर सारी बातें की। आने वाला है मिशन 2023 को लेकर काफी रणनीति पर विचार की गई। कांग्रेस के अधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रही है, पूरे देश से लोग इस अधिवेशन में शामिल होंगे , हमारे इधर आ रहे हैं। अधिवेशन में के लिए जवाबदारी सभी लोगों को दी गई है। साथ ही लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आरक्षण मुद्दे पर रोक लगाई है। छत्तीसगढ़ सरकार लोगों को नौकरी देना चाहती है, विज्ञापन निकाला है, उसको रोक लगा रखा है , इसकी लड़ाई हम कांग सभी मिलकरइस लड़ेंगे । अधिवेशन के बाद कांग्रेसी नेता और विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा में प्रभारी और सारे नेता पिछली बार की तरह प्रत्येक विधानसभा में सभा करेंगे और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।
विधायकों के कामकाज को लेकर विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा हम लोगों ने विधायकों के कामकाज को लेकर कहा स्वाभाविक है कि छत्तीसगढ़ बड़ा राज्य है वहां पर कहीं कुछ कमियां नहीं रहेगा उसको तालमेल बैठाने के लिए बैठक में चर्चा की है और मंत्री विधायक के बीच में तालमेल बैठाने का बात हो रहा है और उसके तालमेल बैठाया जाएगा और मिलकर सब 2023 में काम करेंगे और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।