November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 4/2/23, प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी सचिव शैलजा शुक्रवार को यहां पहुंची। जहां कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में मे ढोल नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ प्रदेश की विधानसभा, और लोकसभा की आरक्षित सीटों को जीतने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक के राजू, और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे भी थे।कांग्रेस विधानसभा और लोकसभा की हारी हुई आरक्षित सीटों को जीतने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

मीटिंग के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि आज की मीटिंग नेशनल कोऑर्डिनेटर  के राजू के नेतृत्व में हुई है। इसमें जो हमारा लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन है, कांग्रेस पार्टी का एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके माध्यम से हम जमीन पर ग्रास रूट पर लीडरशिप पैदा करेंगे, उन्हें ट्रेनिंग भी मिलेगी और यह बहुत महत्वपूर्ण मिशन है । जिसके बारे में उदयपुर में डिस्कशन हुआ था।  राजू ने उसका ब्लूप्रिंट तैयार किया, आज इस पूरे मिशन को देख रहे हैं और पूरे देश भर में हम कैसे कांग्रेस पार्टी को और ज्यादा मजबूत करेंगे राजू  के में हो रहा है।

कुमारी शैलजा ने कहा कि रमन सिंह को15 साल से छत्तीसगढ़ की जनता ने झेला । जिस तरह से यहां पर स्कैम पर स्कैम हुए , जो यहां का कुशासन रहा भारतीय जनता पार्टी का 15 साल उसका नतीजा आपने देखा , कि यहां की जनता ने अपना मत दिया, आज हमारे पास 71 विधायक हैं।  जिनको इस प्रदेश की जनता ने चुना है , कांग्रेस पार्टी में अपना विश्वास प्रकट किया है।  यहां की जनता ने और आज पूरा देश और पूरा प्रदेश जानता है कि हम अगर तुलना करें यहां की जनता तुलना करें तो एक और भारतीय जनता पार्टी का रमन सिंह  के नेतृत्व में जो 15 साल का कुशासन रहा ,उसके विपरीत 4 साल जो हमारा कार्य यहां पर रहा है, पूरे देश में एक मिसाल कायम हुई है , कि नीचे गरीब से गरीब व्यक्ति को जो विकास का हिस्सा बनाया गया हर एक की जेब में जो विकास का हिस्सा गया है यह सब आज छत्तीसगढ़ की जनता जानती है कि ऐसा उन्होंने पहले नहीं देखा और आज सभी लोग कांग्रेस की और फिर से देख रहे हैं ।

कुमारी शैलजा ने कहा कि हमारी पार्टी हमारी विचारधारा हमारी पहचान है आज जमीन पर जो काम हुआ है यहां पर छत्तीसगढ़ में वह एक मिसाल बन गई हम अपने कामकाज को लेकर जाएंगे लोगों के बीच में। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन्होंने सरकार चलाई है काम करके दिखाया है हमारे अध्यक्ष मरकाम  ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती से लोगों के बीच में पार्टी के कार्यक्रम लेकर गए हैं। सरकार के काम लेकर गए हैं । अगले आनेवाले समय में चुनाव तक जो राज्य का चुनाव है कांग्रेस पार्टी पूरी तैयारी में लगी हुई है ओर ज्यादा आने वाले समय में मजबूती से जमीन पर लगेंगे ताकि आने वाले चुनाव में जो लोग कांग्रेस के कार्य को देख रहे हैं तो महसूस कर रहे हैं और उसका फायदा जन-जन तक पहुंचा है ,और ज्यादा मजबूती से कांग्रेस की सरकार बनेगी और ना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन आगे आने वाले वक्त में जो हमारा नेतृत्व है आपने देखा राहुल गांधी ने जिस तरह से अपनी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश को एक नई दिशा दी है देश के युवाओं को देश के आम लोगों को एक नई दिशा दी है एक जन आंदोलन के रूप में यह बन चुका है उसका भी फायदा कांग्रेस पार्टी उठाएगी। शैलजा ने कहा कि कॉन्ग्रेस पार्टी हर एक काम अपने संविधान के तहत चलती है और सभी हमारे फैसले संविधान के तहत होते हैं संविधान होते हैं
बाइट कुमारी शैलजा प्रदेश प्रभारी कांग्रेस

बता दे की बैठक में अजा, जजा, और पिछड़ा व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को भी बुलाया गया । सभी प्रमुख नेताओं से इस पर राय ली गईं, और आगे की रणनीति तैयार की गई। बताया गया कि विधानसभा चुनाव में तो प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन लोकसभा में बस्तर को छोड़कर कोई भी आरक्षित सीट कांग्रेस नहीं जीत पाई।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT